ICC World Cup 2019 IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान अबतक इतने बार आपस में भिड़ं चुके हैं, जानिए वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड

ICC World Cup 2019 IND vs PAK
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) का 22वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान (ICC World Cup 2019 India vs Pakistan) के बीच रविवार यानि 16 जून को मैनचेस्टर के केनिंग्टन ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है। दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमी इस रोचक मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।भारत और पाकिस्तान सातवीं बार विश्व कप में आमने-सामने होंगे। इस आर्टिकल के माध्यम से हम भारत और पाकिस्तान के बीच अबतक खेले गए मैच और वर्ल्ड कप रिकॉर्ड के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
भारत बनाम पाकिस्तान ओवरऑल रिकॉर्ड (ICC World Cup 2019 IND vs पाक)
भारत और पाकिस्तान के बीच अबतक 131 वनडे, 59 टेस्ट और 8 टी20 मैच खेले जा चुके हैं। भारत ने 56 वनडे मैचों में जीत हासिल की है। जबकि पाकिस्तान 74 मैच जीतने में कामयाब रहा है। 8 टी20 मैचों में से भारत ने 6 मैचों में जीत हासिल की है जबकि पाकिस्तान महज एक मैच जीता है। 59 टेस्ट मैचों में से भारत ने 9 मैचों में जीत हासिल की है जबकि पाकिस्तान ने 11 टेस्ट मैच जीता है।
कुल टेस्ट: 59
(भारत जीता- 9 पाकिस्तान जीता- 11)
कुल वनडे: 131
(भारत जीता- 56 पाकिस्तान जीता- 74)
कुल टी20: 8
(भारत जीता- 6 पाकिस्तान जीता- 1)
वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का रिकॉर्ड (ICC World Cup 2019 IND vs पाक)
वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच 4 मार्च 1992 को सिडनी में खेला गया था। वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अबतक छह मुकाबले खेले जा चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि इन सभी मैचों में भारत ने जीत हासिल की है। जबकि टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अबतक 5 मैच खेले जा चुके हैं। और इन सभी मैचों को भारत ने जीता है। चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें अबतक पांच बार आपस में भिड़ं चुकी है। जिसमें भारत ने दो मैचों में जीत हासिल की है जबकि पाकिस्तान तीन मैच जीतने में कामयाब रहा है।
वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान (ICC World Cup 2019 IND vs पाक)
दिनांक, विजेता, ग्राउंड
15 फरवरी 2015, भारत 76 रन से जीता, एडिलेड
30 मार्च 2011, भारत 29 रन से जीता, मोहाली
1 मार्च 2003, भारत 6 विकेट से जीता, सेंचुरियन
8 जून 1999, भारत 47 रन से जीता, मैनचेस्टर
9 मार्च 1996, भारत 39 रन से जीता, बेंगलुरु
4 मार्च 1992, भारत 43 रन से जीता, सिडनी
वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2019 IND vs पाक)
भारत जीता-6 पाकिस्तान जीता-0
टी20 वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2019 IND vs पाक)
भारत जीता-5 पाकिस्तान जीता-0
चैंपियंस ट्रॉफी (ICC World Cup 2019 IND vs पाक)
भारत जीता-2 पाकिस्तान जीता-3
भारत-पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंट में विजेता (ICC World Cup 2019 IND vs पाक)
वर्ल्ड कप
भारत- 2 (1983, 2011)
पाकिस्तान-1 (1992)
टी20 वर्ल्ड कप
भारत- 1 (2007)
पाकिस्तान-1 (2009)
चैंपियंस ट्रॉफी
भारत- 2 (2002, 2013)
पाकिस्तान-1 (2017)
भारत बनाम पाकिस्तान वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन (ICC World Cup 2019 IND vs पाक)
प्लेयर टीम रन मैच इनिंग्स
सचिन तेंदुलकर भारत 313 5 5
सईद अनवर पाकिस्तान 185 3 3
मिस्बाह-उल-हक पाकिस्तान 132 2 2
मोहम्मद अजहरुद्दीन भारत 118 3 3
आमेर सोहेल पाकिस्तान 117 2 2
भारत बनाम पाकिस्तान वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट (ICC World Cup 2019 IND vs पाक)
प्लेयर टीम विकेट मैच इनिंग्स
वेंकटेश प्रसाद भारत 8 2 2
जवागल श्रीनाथ भारत 7 4 4
वहाब रियाज पाकिस्तान 6 2 2
अनिल कुंबले भारत 5 3 3
सोहेल खान पाकिस्तान 5 1 1
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS