ICC World Cup 2019 IND Vs PAK: पाकिस्तान कप्तान सरफराज इमरान की बात मान लेते तो, मैच का नतीजा कुछ और होता

ICC World Cup 2019 IND Vs PAK: पाकिस्तान कप्तान सरफराज इमरान की बात मान लेते तो, मैच का नतीजा कुछ और होता
X
ICC World Cup 2019 IND Vs PAK: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भारत ने रविवार को पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम से 89 रनों से हरा दिया। हालांकि अगर इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद अपने प्रधानमंत्री इमरान खान की बात मान लेते तो, मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।

ICC World Cup 2019 IND Vs PAK

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भारत ने रविवार को पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम से 89 रनों से हरा दिया। इस तरह भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से कभी ना हारने का रिकॉर्ड भी कायम रखा। हालांकि अगर इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद अपने प्रधानमंत्री इमरान खान की बात मान लेते तो, मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।

दरअसल रविवार को मैनचेस्टर में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मैच से कुछ घंटे पहले पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान ने सरफराज अहमद को टॉस जीतने पर पहले बल्लेबाजी करने की सलाह दी थी।



इमरान खान ने ट्वीट करते हुए कहा था कि जब पिच में नमी ना हो सरफराज को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए। जबकि पाकिस्तान के कप्तान ने इमरान के सुझाव के उलट टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

इमरान ने एक और ट्वीट में कहा था कि जीत की रणनीति के तहत सरफराज को स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों और गेंदबाजों के साथ जाना चाहिए क्योंकि ऑलराउंडर शायद ही कभी दबाव में प्रदर्शन करते हैं, खासकर आज जैसे दबाव वाले मैच में। पाकिस्तान के कप्तान ने इमरान के सुझाव के उलट इस मैच में चार ऑलराउंडर को खिलाया था।



इसके अलावे इमरान खान ने सरफराज और पाकिस्तान टीम को सुझाव देते हुए कहा था कि हारने की सभी आशंकाओं को दिमाग से निकाल देना चाहिए क्योंकि दिमाग में एक समय में एक ही विचार आ सकता है। हारने का डर एक नकारात्मक और रक्षात्मक रणनीति की ओर ले जाता है और इससे विरोधी टीम की अहम गलतियों पर ध्यान नहीं जाता। ये सरफराज और पाकिस्तान टीम के लिए मेरे कुछ सुझाव हैं।

भारत-पाक मैच का हाल

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग चुना था। रोहित शर्मा के 24वें वनडे शतक की मदद से भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 336 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 40 ओवरों में 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी। डकवर्थ-लुईस नियम से पाकिस्तान को 40 ओवरों में जीत के लिए 302 रनों का लक्ष्य मिला था। रोहित ने 113 गेंदों पर 140 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल थे। जबकि केएल राहुल ने 57 और विराट कोहली ने 77 रन बनाए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story