ICC World Cup 2019 IND Vs PAK: पाकिस्तान कप्तान सरफराज इमरान की बात मान लेते तो, मैच का नतीजा कुछ और होता

ICC World Cup 2019 IND Vs PAK
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भारत ने रविवार को पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम से 89 रनों से हरा दिया। इस तरह भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से कभी ना हारने का रिकॉर्ड भी कायम रखा। हालांकि अगर इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद अपने प्रधानमंत्री इमरान खान की बात मान लेते तो, मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।
दरअसल रविवार को मैनचेस्टर में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मैच से कुछ घंटे पहले पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान ने सरफराज अहमद को टॉस जीतने पर पहले बल्लेबाजी करने की सलाह दी थी।
4/5 1. In order ro have a winning offensive strategy Sarfaraz must go in with specialist batsmen and bowlers because "Raillu Kattas" rarely perform under pressure - especially the intense kind that will be generated today. 2. Unless pitch is damp, Sarfaraz must win the toss & bat
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) June 16, 2019
इमरान खान ने ट्वीट करते हुए कहा था कि जब पिच में नमी ना हो सरफराज को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए। जबकि पाकिस्तान के कप्तान ने इमरान के सुझाव के उलट टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।
इमरान ने एक और ट्वीट में कहा था कि जीत की रणनीति के तहत सरफराज को स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों और गेंदबाजों के साथ जाना चाहिए क्योंकि ऑलराउंडर शायद ही कभी दबाव में प्रदर्शन करते हैं, खासकर आज जैसे दबाव वाले मैच में। पाकिस्तान के कप्तान ने इमरान के सुझाव के उलट इस मैच में चार ऑलराउंडर को खिलाया था।
5/5 3. Finally, even though India may be the favourites, banish all fear of losing. Just give your best and fight till the last ball. Then accept whatever the result like true sportsmen. The nation's prayers are with all of you. Good Luck.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) June 16, 2019
इसके अलावे इमरान खान ने सरफराज और पाकिस्तान टीम को सुझाव देते हुए कहा था कि हारने की सभी आशंकाओं को दिमाग से निकाल देना चाहिए क्योंकि दिमाग में एक समय में एक ही विचार आ सकता है। हारने का डर एक नकारात्मक और रक्षात्मक रणनीति की ओर ले जाता है और इससे विरोधी टीम की अहम गलतियों पर ध्यान नहीं जाता। ये सरफराज और पाकिस्तान टीम के लिए मेरे कुछ सुझाव हैं।
भारत-पाक मैच का हाल
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग चुना था। रोहित शर्मा के 24वें वनडे शतक की मदद से भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 336 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 40 ओवरों में 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी। डकवर्थ-लुईस नियम से पाकिस्तान को 40 ओवरों में जीत के लिए 302 रनों का लक्ष्य मिला था। रोहित ने 113 गेंदों पर 140 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल थे। जबकि केएल राहुल ने 57 और विराट कोहली ने 77 रन बनाए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS