ICC World Cup 2019 IND vs PAK : जानिए पाकिस्तान के खिलाफ शिखर धवन के बिना कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI

ICC World Cup 2019 IND vs PAK
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) में भारत और पाकिस्तान (ICC World Cup 2019 India vs Pakistan) के बीच जिस मुकाबले का सबको बेसब्री से इंतजार था, वह रविवार यानि 16 जून को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है।
टीम इंडिया अभी तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही है। भारत ने अपने तीन मैचों में से दो जीते हैं, जबकि एक मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ है। वहीँ दूसरी ओर पाकिस्तान ने अपने चार मैचों में से केवल एक मैच जीता है।
शानदार फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोट की वजह से अगले कुछ मैचों से बाहर हैं। ऐसे में प्लेइंग इलेवन को लेकर कप्तान विराट कोहली को माथापच्ची करनी पड़ सकती है। चलिए एक नजर डालते हैं पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के संभावित प्लेइंग 11 पर।
भारत बनाम पाकिस्तान (ICC World Cup 2019 IND vs PAK)
ओपनर
सलामी बल्लेबाजः शिखर धवन की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतर सकते हैं। राहुल के पास आईपीएल में ओपनिंग करने का अनुभव है, जबकि उन्होंने हाल में अच्छा प्रदर्शन भी किया है।
मध्य क्रम
विराट कोहली, विजय शंकर/दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी
मध्य क्रम की जिम्मेदारी खासकर विराट कोहली और एमएस धोनी के कंधों पर होगी। कोहली का नंबर तीन पर खेलना तय है, हालांकि नंबर चार को लेकर सिरदर्द बना हुआ है। इस स्थान के लिए विजय शंकर या दिनेश कार्तिक में से किसी एक को मौका मिल सकता है। कार्तिक के पास अनुभव है जबकि विजय शंकर भी ऑलराउंड क्षमता के कारण होड़ में बने हुए हैं। दुनिया के बेस्ट फिनिशर एमएस धोनी नंबर पांच पर उतरेंगे, इसमें कोई शक नहीं है।
ऑलराउंडर
हार्दिक पांड्या, केदार जाधव
ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या और केदार जाधव का खेलना लगभग तय है. पांड्या ने अबतक इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है। केदार जाधव को अबतक बल्लेबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिला है। हालांकि उम्मीद है पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है।
गेंदबाज
कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार/मोहम्मद शमी
उम्मीद के मुताबिक भारतीय गेंदबाजों ने अबतक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने पावरप्ले और डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की है। वहीँ स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल भी समय पर विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI: (ICC World Cup 2019 IND vs PAK)
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक/विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार/मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS