ICC World Cup 2019: वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया की खुली पोल, ट्रेंट बोल्ट ने भारतीय शीर्षक्रम को झकझोरा

ICC World Cup 2019
आईसीसी विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले वार्म अप मैच में भारत संघर्ष कर रहा है। इस मैच में ट्रेंट बोल्ट ने अपनी गति और सटीकता से भारतीय शीर्षक्रम को झकझोर कर रख दिया।
ट्रेंट बोल्ट ने रोहित शर्मा,शिखर धवन और केएल राहुल को पवेलियन की राह दिखा दी। बोल्ट ने रोहित शर्मा को एलबीडब्ल्यू आउट किया, इससे पहले शिखर धवन को विकेटकीपर के हाथों कैच कराया। फिर इसके तुरंत बाद उन्होंने केएल राहुल को भी पवेलियन भेज दिया। बोल्ट ने अपनी शानदार गेंदबाजी से 24 रन पर भारत के तीन विकेट गिरा दिए।
Trent Boult has picked up three wickets as #TeamIndia are at 39/3 after 10 overs in the first warm-up game.
— BCCI (@BCCI) May 25, 2019
Follow the game here - https://t.co/FfZYgdZZsQ #CWC19 pic.twitter.com/AwwARoifuX
इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप अभ्यास मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम विजय शंकर और केदार जाधव के बिना मैदान में उतरी है।
रोहित शर्मा, विराट कोहली, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे मैच विनर के साथ विश्व की नंबर दो एकदिवसीय टीम भारत अपना तीसरा विश्व कप खिताब जीतना चाहेगा। जबकि सीमित ओवरों के क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रही केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड इंग्लैंड में अपना पहला विश्व कप ट्रॉफी जीतने के लिए बेताब होगा।
आईसीसी विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) का 12वां संस्करण इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होगा। भारत अपना शुरुआती मैच 5 जून को साउथेम्प्टन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा।
भारत बनाम न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड (बैटिंग इलेवन, फील्डिंग इलेवन): कॉलिन मुनरो, मार्टिन गुप्टिल, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, हेनरी निकोल्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बाउल्ट, टिम साउथी, ईश सोढ़ी
भारत (बैटिंग इलेवन, फील्डिंग इलेवन): रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, एमएस धोनी (डब्ल्यू), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रविदीन जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS