ICC World Cup 2019: वर्ल्ड कप 2019 में एजबेस्टन में दो मैच खेलेगी टीम इंडिया, जानिए कैसा रहा है भारत का रिकॉर्ड

ICC World Cup 2019
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) का 12वां संस्करण इंग्लैंड एंड वेल्स (World Cup 2019 In England) में 30 मई से शुरू होगा। वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में भारतीय टीम एजबेस्टन (Indian Cricket Team in Edgbaston) में दो मैच खेलेगी। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कि एजबेस्टन में भारत का रिकॉर्ड (Indian Cricket Team in Edgbaston) कैसा रहा है।
एजबेस्टन में भारत का रिकॉर्ड (Indian Cricket Team in Edgbaston)
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में भारत एजबेस्टन में अपने दो मैच खेलेगा। ये मैच मेजबान इंग्लैंड और पड़ोसी बांग्लादेश के खिलाफ होंगे। भारत ने इस मैदान पर अब तक कुल 10 मैच खेले हैं जिसमें उनका 7-3 से जीत-हार का रिकॉर्ड है। इंग्लैंड के खिलाफ भारत का 3-1 से जीत-हार का रिकॉर्ड है जबकि बांग्लादेश के खिलाफ इस मैदान पर जीत-हार का रिकॉर्ड 1-0 है। टीम इंडिया का वर्तमान में एजबेस्टन में पांच मैच जीत के साथ इस मैदान पर बेहतर रिकॉर्ड है।
एजबेस्टन में बैटिंग रिकॉर्ड (Indian Cricket Team in Edgbaston)
पाकिस्तान के खिलाफ 2017 में 319/3 का स्कोर इस मैदान पर भारतीय टीम द्वारा बनाया गया सबसे अधिक स्कोर है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 1979 में 190 पर ऑल आउट इस मैदान पर भारतीय टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है।
शिखर धवन द्वारा बनाए गए 290 रन इस मैदान पर किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन हैं।
एजबेस्टन में गेंदबाजी रिकॉर्ड (Indian Cricket Team in Edgbaston)
रवींद्र जडेजा द्वारा लिए गए 9 विकेट इस मैदान पर किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा लिए गए सबसे अधिक विकेट हैं।
1999 में इंग्लैंड के खिलाफ सौरव गांगुली द्वारा 3/27 इस मैदान पर एक भारतीय खिलाड़ी द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
बता दें कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) का 12वां संस्करण इंग्लैंड एंड वेल्स (World Cup 2019 In England) में 30 मई से 14 जुलाई 2019 तक खेला जाएगा। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2019 में 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS