ICC World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 48 रनों से हराया, वार्नर ने जड़ा शानदार शतक

ICC World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 48 रनों से हराया, वार्नर ने जड़ा शानदार शतक
X
ICC World Cup 2019 AUS vs BAN: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) का 26वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश (ICC World Cup 2019 Australia vs Bangladesh) के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 48 रनों से हरा दिया है।

ICC World Cup 2019 AUS vs BAN Live Score

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) का 26वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश (ICC World Cup 2019 Australia vs Bangladesh) के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 48 रनों से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 381 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान के 333 रन ही बना सकी।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। मार्कस स्टोइनिस, नाथन कूल्टर नाइल और एडम जम्पा ने टीम में वापसी की है जबकि शॉन मार्श, केन रिचर्डसन और जेसन बेहरेनडॉर्फ को बाहर किया गया है। बांग्लादेश ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं।

लाइव अपडेट्स

ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 48 रनों से हराया

बांग्लादेश को लगा पहला झटका, सौम्या सरकार 10 रन बनाकर आउट

बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 382 रनों का लक्ष्य है

ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 381 रन बनाए

ऑस्ट्रेलिया को लगा 5वां झटका, स्टीव स्मिथ 1 रन बनाकर आउट

ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका, उस्मान ख्वाजा 89 रन बनाकर आउट

ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका, ग्लेन मेक्सवेल 32 रन बनाकर आउट

ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, डेविड वार्नर 166 रन बनाकर आउट

डेविड वार्नर दोहरे शतक के करीब

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 के पार

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 के पार

डेविड वार्नर ने जड़ा शानदार शतक

ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका, आरोन फिंच 53 रन बनाकर बनाकर आउट

आरोन फिंच ने जड़ा अर्धशतक

डेविड वार्नर ने जड़ा अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के पार

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 के पार

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू, फिंच-वार्नर क्रीज पर आ चुके हैं

सोमवार को बांग्लादेश ने 51 गेंद शेष रहते वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराया था। इस जीत के बाद बांग्लादेश का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा। वर्तमान में बांग्लादेश पांच मैचों में पांच अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। हालांकि ट्रेंट ब्रिज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका मैच चुनौतीपूर्ण होगा। वहीँ दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय जबरदस्त फॉर्म में है और वह पांच मैचों में चार जीत के साथ 8 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम (ICC World Cup 2019 Australia)

ऑस्ट्रेलियाई टीम में शॉन मार्श की जगह ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के आने की संभावना है। स्टोइनिस साइड स्ट्रेन से उबर चुके हैं, उन्होंने अभ्यास सत्र में बल्लेबाजी और गेंदबाजी भी की है। डेविड वार्नर और आरोन फिंच दोनों ही जबरदस्त फॉर्म में हैं और वे ऑस्ट्रेलिया को एक और अच्छी शुरुआत देना चाहेंगे।

उस्मान ख्वाजा का फॉर्म थोड़ा चिंताजनक रहा है। हालांकि स्टीव स्मिथ मध्य क्रम में लगातार रन बना रहे हैं। ग्लेन मैक्सवेल और एलेक्स केरी भी बड़े शॉट खेल रहे हैं। गेंदबाजी विभाग में मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस ने क्रमशः 13 और 11 विकेट लेकर सबसे अधिक प्रभावी रहे हैं।

बांग्लादेश की टीम (ICC World Cup 2019 Bangladesh)

बांग्लादेश की टीम अपने जीतने वाली संयोजन के साथ बदलाव करना नहीं चाहेगी। मोहम्मद मिथुन की जगह लिटन दास को शामिल करने का निर्णय एक मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ है। तमीम इकबाल पिछले मैच में 48 रन बनाए थे। लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज सौम्या सरकार चार मैचों में 24.50 की औसत से महज 98 रन बनाए हैं।

शाकिब अल हसन बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह अबतक इस वर्ल्ड कप में दो शतक लगा चुके हैं। बांग्लादेश का भाग्य इस बात पर निर्भर करेगा कि वह किस तरह से प्रदर्शन करते हैं। गेंदबाजी के मोर्चे पर मोहम्मद सैफुद्दीन नौ विकेट ले चुके हैं। मुस्ताफिजुर रहमान अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, महमूदुल्लाह, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), रुबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, आरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story