ICC World Cup 2019: श्रीलंका और बांग्लादेश का विश्व कप मुकाबला बारिश में धुला, रद्द हुआ मैच

ICC World Cup 2019 BAN vs SL
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मंगलवार को खेला जाने वाला क्रिकेट विश्व कप का लीग मैच लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। मौजूदा टूर्नामेंट का यह लगातार दूसरा मैच है जिसका बारिश के कारण नतीजा नहीं निकला।
सोमवार को वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुआ मुकाबला भी बारिश के कारण 7.3 ओवर के खेल के बाद रद्द हो गया था। मैच की शुरुआत के निर्धारित समय से पहले से ही बारिश हो रही थी जिसके कारण टॉस भी नहीं हो सका। बीच में कुछ समय के लिए बारिश धीमी हुई जिससे मैच होने की उम्मीद बंधी थी लेकिन दोबारा बारिश तेज हो जाने के कारण मैच शुरू नहीं हो पाया।
अंतत: अंपायरों ने स्थानीय समयानुसार एक बजकर 57 मिनट पर मैच रद्द करने का फैसला किया। श्रीलंका का यह लगातार दूसरा मैच है जिसे बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द करना पड़ा। पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के पिछले मैच में भी बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी।
इस तरह बांग्लादेश और श्रीलंका का यह मैच मौजूदा विश्व कप का तीसरा मुकाबला है जिसका बारिश के कारण नतीजा नहीं निकल पाया और टीमों को अंक बांटने पड़े। इससे पहले कभी किसी विश्व कप में तीन मैच बेनतीजा या रद्द नहीं हुए हैं।
श्रीलंका के अब चार मैचों में एक जीत, एक हार और दो बेनतीजा मैचों से चार अंक हो गए हैं और टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर चल रही है। बांग्लादेश के चार मैचों में एक जीत, दो हार और एक बेनतीजा मैच से तीन अंक हैं और टीम सातवें स्थान पर चल रही है।
दूसरे स्थान पर चल रहे इंग्लैंड, तीसरे स्थान पर चल रहे भारत, चौथे स्थान पर चल रहे आस्ट्रेलिया और श्रीलंका सभी के चार-चार अंक हैं जिसके बाद अंक तालिका में इनकी स्थिति नेट रन रेट से तय हुई है। भारत हालांकि इन सभी टीमों में सबसे बेहतर स्थिति में है क्योंकि उसे दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है।
इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया तीन-तीन मैच खेल चुके हैं जबकि श्रीलंका चार मैच खेल चुका है। श्रीलंका अपने अगले मैच में 15 जून को लंदन के द ओवल में आस्ट्रेलिया से भिड़ेगा जबकि बांग्लादेश को अपना अगला मुकाबला 17 जून को टांटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है।
भारी बारिश के कारण पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका का आखिरी मैच रद्द हो गया था। बांग्लादेश ने विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी।
हालांकि इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 विकेट की हार के बाद श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर वापसी की है। फिर भी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही बांग्लादेश को हराना उसके लिए आसान नहीं होगा।
बांग्लादेश (ICC World Cup 2019 Bangladesh)
हार के बाद भी बांग्लादेश के प्लेइंग इलेवन में ज्यादा फेरबदल की संभावना नहीं है। कुछ ख़राब प्रदर्शन के बावजूद मोहम्मद मिथुन टीम के साथ बने रहे। अगर वह नहीं खेलते हैं तो सब्बीर रहमान को मौका मिल सकता है। मुस्तफिजुर रहमान को शुरुआती सफलताएं हासिल करने की जरूरत है।
बांग्लादेश के लिए तमीम इकबाल का फॉर्म चिंताजनक है। टीम फिर से शाकिब अल हसन से एक और अच्छी पारी की उम्मीद करेगी। शाकिब इस समय शानदार फॉर्म में हैं। मुश्फिकुर रहीम और महमूदुल्लाह की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। सौम्या सरकार पर भी अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी।
श्रीलंका (ICC World Cup 2019 Sri Lanka)
अफगानिस्तान के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच रहे नुवान प्रदीप के खेलने की संभावना नहीं है। तेज गेंदबाज को गेंदबाजी के दौरान चोट लगी। उनकी जगह जीवन मेंडिस टीम में शामिल हो सकते हैं। फॉर्म में चल रहे कुसल परेरा से एक और अच्छी पारी की उम्मीद होगी।
श्रीलंका के लिए एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस और धनंजया डे सिल्वा का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। इन खिलाड़ियों से फॉर्म में आने की उम्मीद होगी। टीम के सबसे अहम खिलाड़ी लसिथ मलिंगा से श्रीलंका को काफी उम्मीदें है। मलिंगा अबतक अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका संभावित XI (ICC World Cup 2019 Bangladesh vs Sri Lanka)
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा (विकेटकीपर), लाहिरु थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, इसुरु उदाना, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा।
बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन/ सब्बीर रहमान, महमूदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS