ICC World Cup 2019: शाकिब के शतक पर भारी पड़ा जेसन रॉय का शतक, इंग्लैंड ने बांग्लादेश को हराया

ICC World Cup 2019: शाकिब के शतक पर भारी पड़ा जेसन रॉय का शतक, इंग्लैंड ने बांग्लादेश को हराया
X
ICC World Cup 2019: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) का 12वां मुकाबला इंग्लैंड और बांग्लादेश (ICC World Cup 2019 England vs Bangladesh) के बीच कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में खेला गया। इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 106 रन से हराया।

ICC World Cup 2019

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) का 12वां मुकाबला इंग्लैंड और बांग्लादेश (ICC World Cup 2019 England vs Bangladesh) के बीच कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में खेला गया। इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 106 रन से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 386 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 48.5 ओवरों में 280 रनों पर सिमट गई।

बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने विश्व कप मैच में शनिवार को टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बांग्लादेश ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि इंग्लैंड ने मोईन अली की जगह लियाम प्लंकेट को अंतिम एकादश में रखा है।

लाइव अपडेट्स

इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 106 रन से हरा दिया है

शाकिब 121 रन बनाकर आउट

शाकिब ने अपने वनडे करियर का 8वां और वर्ल्ड कप का पहला शतक लगाया

शाकिब ने शतक जड़ दिया है

अभिमन्यु मिथुन बिना खाता खोले आउट

मुश्फिकुर रहीम 44 रन बनाकर आउट

शाकिब ने अपने वनडे करियर का 45वां और इस वर्ल्ड कप का लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया

शाकिब ने जड़ा शानदार अर्धशतक

तमीम इकबाल 19 रन बनाकर आउट

सौम्या सरकार 2 रन बनाकर आउट

बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 387 रनों का लक्ष्य है

इंग्लैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 386 रन बनाए

बेन स्टोक्स 6 रन बनाकर आउट

कप्तान इयोन मोर्गन 35 रन बनाकर आउट

जोस बटलर 64 रन बनाकर आउट

जोस बटलर ने जड़ा अर्धशतक

इंग्लैंड का स्कोर 300 के पार

जेसन रॉय 153 रन बनाकर आउट

इंग्लैंड का स्कोर 200 के पार

जो रूट 21 रन बनाकर आउट

सबसे कम पारियों में नौ वनडे शतक

52 हाशिम अमला

53 डी कॉक

61 बाबर आज़म

72 शिखर धवन

77 जेसन रॉय

78 जो रूट

जेसन रॉय ने अपने वनडे करियर का 9वां शतक लगाया

जेसन रॉय ने शानदार शतक जड़ दिया है

जेसन रॉय शतक के करीब

जॉनी बेयरस्टो 51 रन बनाकर आउट

इंग्लैंड का स्कोर 100 के पार

जेसन रॉय ने जड़ा अर्धशतक

रॉय और बटलर के धमाल से इंग्लैंड ने बनाये छह विकेट पर 386 रन

सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय की 153 रन की आकर्षक पारी के बाद जोस बटलर की शानदार स्ट्रोक से भरी अर्धशतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने शनिवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट पर 386 रन बनाये। रॉय ने 121 गेंद की पारी के दौरान पांच छक्के जड़े और 14 चौके लगाये। उन्होंने दो महत्वपूर्ण भागीदारियां बनाकर इस बड़े स्कोर की नींव रखी।

पहले विकेट के लिये उन्होंने सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (51 रन) के साथ 128 रन और फिर दूसरे विकेट के लिये जो रूट (21) के साथ 77 रन की साझेदारी की। बटलर ने इसके बाद 44 गेंद में चार छक्के और दो चौके से 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, उन्होंने कप्तान इयोन मोर्गन (35 रन) के साथ मिलकर 95 रन की भागीदारी निभायी जिससे इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट में पहला 350 रन से ज्यादा का स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

बांग्लादेश के लिये मोहम्मद सैफुद्दीन (78 रन देकर दो विकेट) और मेहदी हसन (67 रन देकर दो विकेट) ने दो दो विकेट हासिल किये। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने रॉय और बेयरस्टो की बदौलत तेज शुरूआत की जिससे टीम ने पहले पावरप्ले में 67 रन बनाकर 15 ओवर में 100 रन पूरे किये। मेहदी हसन ने शार्ट कवर पर बेहतरीन कैच लपककर बेयरस्टो की पारी का अंत किया और बांग्लादेश ने कप्तान मशरेफी मुर्तजा की गेंद पर 20वें ओवर में पहला विकेट प्राप्त किया।

रॉय ने हालांकि इसी लय में बल्लेबाजी करते हुए 27वें ओवर में मुस्फिजुर पर चौका लगाकर अपना सैकड़ा पूरा किया जबकि रन पूरा करते हुए वह मैदानी अंपायर जोएल विल्सन से टकराकर उन्हें गिरा बैठे। रॉय और रूट ने दबदबे को कायम रखा जिससे मेजबानों ने 30.4 ओवर में 200 रन पूरे किये। इंग्लैंड ने दूसरा विकेट 32वें ओवर में रूट के रूप में गंवाया जो एक धीमी गेंद पर स्टंप गिरा बैठे।

35वें ओवर में रॉय ने मेहदी हसन की गेंद पर लगातार तीन छक्के जड़कर 120 गेंद में अपने 150 रन पूरे किये लेकिन अगली गेंद पर एक्स्ट्रा कवर पर मुर्तजा को कैच दे बैठे। बटलर और मोर्गन ने फिर जिम्मेदारी संभाली। बटलर ने मोसादेक हुसैन की गेंद पर दो छक्के और एक चौका लगाकर इंग्लैंड को 38वें ओवर में 250 रन के पार कराया। हालांकि ये दोनों क्रमश: 46वें और 47वें ओवर में आउट हो गये जबकि बेन स्टोक्स (06) भी सस्ते में पवेलियन लौट गये। लियाम प्लंकेट (27) और क्रिस वोक्स (18) ने कुछ शाट लगाकर इंग्लैंड को 400 रन के करीब पहुंचाया।

मेजबान इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पिछली हार को पीछे छोड़ना चाहेगी जबकि बांग्लादेश टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत हासिल करने को उत्सुक होगी।न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश को एक करीबी मैच में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन जिस तरह से उन्होंने उस मैच में प्रदर्शन किया, उससे उसका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा। बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर करते हुए मौजूदा वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को हराया है। अब वह इंग्लैंड के साथ उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगा।

इंग्लैंड (ICC World Cup 2019 England)

इयोन मोर्गन की अगुवाई में इंग्लैंड निडर क्रिकेट खेल रही है, जो उन्हें आईसीसी वनडे रैंकिंग के शिखर पर ले गया है। जो रूट, जोस बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे मैच विजेताओं की मौजूदगी में मेजबान टीम के पास इस टूर्नामेंट को जीतने की क्षमता है। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ उनकी हाल की हार ने उनके गेंदबाजी विभाग में कमियों को उजागर किया और बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड अपने इस विभाग में सुधार करना चाहेगी।

बांग्लादेश: (ICC World Cup 2019 Bangladesh)

वहीँ दूसरी ओर बांग्लादेश ने अब तक इस टूर्नामेंट में दो अविश्वसनीय प्रदर्शन किए हैं। दक्षिण अफ्रीकी टीम को पटखनी देने के बाद बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को भी लगभग हार के करीब पहुंचा दिया था लेकिन अंत में ब्लैक कैप्स जीत हासिल करने में कामयाब रहे। शाकिब अल हसन अब तक बांग्लादेश के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शाकिब ऐसे ही एक और प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ का रिकॉर्ड (ICC World Cup 2019)

पहली पारी का औसत स्कोर: 223

दूसरी पारी का औसत स्कोर: 210

उच्चतम कुल स्कोर: 342/8 (50 ओवर) इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया

न्यूनतम कुल स्कोर: 136/10 (29.2 ओवर) श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड

उच्चतम स्कोर का पीछा: 304/6 (48.2 ओवर) पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड

सबसे कम स्कोर का बचाव: 169/10 (23.3 ओवर) इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश टीम (ICC World Cup 2019 England vs Bangladesh)

बांग्लादेश: (ICC World Cup 2019 Bangladesh)

तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन, महमुदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्ताफिजुर रहमान

इंगलैंड: (ICC World Cup 2019 England)

जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, लियाम रैंकेट, मार्क वुड

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story