ICC World Cup 2019 IND vs PAK: महामुकाबला आज, वर्ल्ड कप में 6 बार भारत ने पाकिस्तान को हराया

ICC World Cup 2019 IND vs PAK: महामुकाबला आज, वर्ल्ड कप में 6 बार भारत ने पाकिस्तान को हराया
X
ICC World Cup 2019 IND vs PAK: मैनचेस्टर। भारत और पाकिस्तान की टीमें आज रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड टेफर्ड मैदान पर होने वाले विश्व कप मुकाबले में आमने-सामने होंगी। यह विश्व कप का सबसे अहम मुकाबला साबित हो रहा है क्योंकि भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच क्रिकेट में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा रही है। भारत और पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई बार भिड़ चुकी हैं।

ICC World Cup 2019 IND vs PAK

मैनचेस्टर। भारत और पाकिस्तान की टीमें आज रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड टेफर्ड मैदान पर होने वाले विश्व कप मुकाबले में आमने-सामने होंगी। यह विश्व कप का सबसे अहम मुकाबला साबित हो रहा है क्योंकि भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच क्रिकेट में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा रही है। भारत और पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई बार भिड़ चुकी हैं।

विश्व कप में भारत को मात नहीं दे पाया पाक

द्विपक्षीय सीरीज में भले ही पाकिस्तान ने अधिक जीत दर्ज की हो, लेकिन विश्व कप में वह अभी तक भारत को मात नहीं दे पाई है। दो बार की विजेता भारत ने अब तक विश्व कप में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का छह बार सामना किया है और हर बार भारतीय टीम को सफलता मिली है। पहली बार दोनों टीमें 1992 में सिडनी में भिड़ी थीं और भारत ने अपने पड़ोसी के खिलाफ जीत का जो सिलसिला शुरू किया था, वह आज तक कायम है। भारतीय फैंस चाहेंगे कि यह आगे भी कायम रहे।

तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था

विश्व कप आयोजक आईसीसी की महाप्रबंधक क्लेयर फर्लोंग ने कहा कि भारत-पाक के इस मैच के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था के लिए पुरजोर तरीके से जुटा हुआ है। हम सुरक्षा की जानकारी नहीं दे सकते क्योंकि इसमें पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां शामिल हैं। मैच के दौरान माहौल सामान्य रहे, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

पहला: 1992 (सिडनी), सचिन रहे हीरो

पहली बार दोनों टीमें 1992 में सिडनी में भिड़ी थीं। इस संस्करण में पाकिस्तान ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार खिताब अपने नाम किया, लेकिन उससे पहले भारत के खिलाफ उसे 43 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। सिडनी में हुए मैच में भारत ने सचिन तेंडुलकर के नाबाद 54 रनों की मदद से सात विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 173 रनों पर ही सिमट गई। युवा तेंदुलकर को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

दूसरा: 1996 (बेंगलुरु), सिद्धू रहे हीरो

इस बार भारत और पाकिस्तान की टीमें बेंगलुरु में टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में भिड़ीं। इस बार भी भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू के 93 रनों की बदौलत 287 रन बनाए। पाकिस्तान की पूरी टीम 248 रनों पर पविलियन लौट गई और 39 रनों से मुकाबला हार गई। सिद्धू 'मैन ऑफ द मैच' बने।

तीसरा : 1999 (मैनचेस्टर), वेंकटेश प्रसाद रहे हीरो

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ उसने एक बार फिर दमदार प्रदर्शन किया और 47 रनों से जीत दर्ज की। भारत ने छह विकट खोकर 227 रन बनाए। राहुल द्रविड़ ने टीम की ओर से सबसे अधिक 61 रन जड़े। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम महज 180 रनों पर सिमट गई। 'मैन ऑफ द मैच' वेंकटेश प्रसाद ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाए।

चौथा : 2003 (सेंचुरियन), सचिन रहे हीरो

सौरभ गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम इस संस्करण में फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी। इस विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को भी छह विकेट से शिकस्त दी थी। पाकिस्तान ने सईद अनवर (101) की बदौलत सात विकेट खोकर 273 रन बनाए। भारत ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए 45.4 ओवर में चार विकट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिए। 'मैन ऑफ द मैच' तेंडुलकर ने 98 रनों की अहम पारी खेली।

वर्ल्ड कप के सेफा में दी पटकनी

दूसरी बार विश्व कप का खिताब जीतने से पहले इस संस्करण के सेमीफाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ, जहां मेजबान टीम ने 29 रनों से जीत दर्ज की। मोहाली में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 260 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम जवाब में 231 रनों पर ही ढेर हो गई।

कोहली के शतक से मैच जीता

दूसरे विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 76 रनों से एकतरफा जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में भी भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 'मैन ऑफ द मैच' विराट कोहली (107) के शतक के दम पर सात विकेट खोकर 300 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम जवाब में 224 रनों पर सिमट गई।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story