ICC World Cup 2019: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से रौंदा, शिखर धवन का शानदार शतक

ICC World Cup 2019 IND vs AUS Live Score
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) का 14वां मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (ICC World Cup 2019 IND vs AUS) के बीच लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेला गया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 50 ओवरों में 316 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन जबकि युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट लिया। बल्लेबाजी में भारत की ओर से शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 117 रन बनाए। इसके अलावे रोहित शर्मा ने 57, विराट कोहली ने 82 और हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों में 48 रन बनाए।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मैच में रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
लाइव अपडेट्स
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हरा दिया है
ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवरों में 316 रनों पर सिमट गई है
ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट एडम जम्पा 1 रन बनाकर आउट हुए
ऑस्ट्रेलिया को लगा 9वां झटका, मिशेल स्टार्क 4 रन बनाकर आउट
एलेक्स कैरी ने जड़ा अर्ध शतक
ऑस्ट्रेलिया को लगा 8वां झटका, पैट कमिन्स 8 रन बनाकर आउट
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 के पार
ऑस्ट्रेलिया को लगा 7वां झटका, नाथन कूल्टर नाइल 4 रन बनाकर आउट
ऑस्ट्रेलिया को लगा छठा झटका, खतरनाक दिख रहे ग्लेन मैक्सवेल 28 रन बनाकर आउट
ऑस्ट्रेलिया को लगा 5वां झटका, मार्कस स्टोइनिस बिना खाता खोले आउट
ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका, स्टीव स्मिथ 69 रन बनाकर आउट
ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका, उस्मान ख्वाजा 42 रन बनाकर आउट
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 के पार
स्टीव स्मिथ ने इस वर्ल्ड कप का लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150 के पार
ऑस्ट्रेलिया के दूसरा अहम विकेट गिरा, डेविड वॉर्नर 56 रन बनाकर आउट
डेविड वार्नर ने इस वर्ल्ड कप का दूसरा अर्धशतक लगाया है
डेविड वॉर्नर ने जड़ा अर्द्धशतक
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के पार
स्टीव स्मिथ क्रीज पर आ चुके हैं
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा। एरोन फिंच 36 रन बनाकर आउट हुए।
ऑस्ट्रेलिया की बेहद धीमी शुरुआत हुई है, 8.2 ओवर में सिर्फ 27 रन बने
ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी आरोन फिंच और डेविड वार्नर क्रीज पर आ चुके हैं
ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 353 रनों का लक्ष्य है
भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए
भारत को लगा 5वां झटका, कप्तान विराट कोहली 82 रन बनाकर आउट
भारत को लगा चौथा झटका, धोनी 27 रन बनाकर आउट
भारत को लगा तीसरा झटका, हार्दिक पांड्या 48 रन बनाकर आउट
भारत का स्कोर 300 के पार
भारत का स्कोर 250 के पार
विराट कोहली ने अपने वन्दे करियर का 50वां अर्धशतक लगाया
कप्तान विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक
भारत को लगा दूसरा झटका, शिखर धवन 117 रन बनाकर आउट
भारत का स्कोर 200 के पार
आईसीसी वनडे टूर्नामेंटों में सबसे अधिक शतक (चैंपियंस ट्रॉफी + वर्ल्ड कप)
7 सचिन तेंदुलकर/ सौरव गांगुली
6 रिकी पोंटिंग/ कुमार संगकारा/ शिखर धवन
इस मैदान पर यह शिखर धवन का तीसरा शतक है
शिखर धवन ने शानदार शतक जड़ा
कप्तान विराट कोहली क्रीज पर आ चुके हैं
भारत को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा 57 रन बनाकर आउट
रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 42वां अर्धशतक लगाया
रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक
सबसे अधिक 100+ ओपनिंग पार्टनरशिप (वनडे)
21 सचिन तेंदुलकर - सौरव गांगुली
16 एडम गिलक्रिस्ट - मैथ्यू हेडन
16 रोहित शर्मा - शिखर धवन
रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच शतकीय साझेदारी पूरी
भारत का स्कोर 100 के पार
शिखर धवन ने जड़ा अर्धशतक
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन पूरे किए
भारत के भगोड़ा कारोबारी विजय माल्या भी मैच देखने के लिए ओवल क्रिकेट मैदान पहुंचे हैं।
भारत का स्कोर 50 के पार
भारत की धीमी शुरूआत हुई है, 8 ओवर में सिर्फ 36 रन बने
रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन बनाने के लिए 20 रनों की जरुरत है
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर आ चुके हैं
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला
धवन का शतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 353 रन का लक्ष्य दिया
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के शतक और शीर्ष क्रम की उम्दा बल्लेबाजी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप लीग मैच में रविवार को यहां पांच विकेट पर 352 रन बनाए। धवन ने 109 गेंद में 16 चौकों की मदद से 117 रन की पारी खेलने के अलावा साथी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (57) के साथ पहले विकेट के लिए 127 और कप्तान विराट कोहली (82) के साथ दूसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की।
कोहली ने हार्दिक पंड्या (27 गेंद में 48 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 9.5 ओवर में 81 रन और महेंद्र सिंह धोनी (14 गेंद में 27 रन) के साथ 37 रन की तेजतर्रार साझेदारी की जिससे भारत अंतिम 10 ओवर में 116 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी टीम की ओर से विश्व कप का सर्वाधिक स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। कोहली ने 77 गेंद की अपनी पारी में दो छक्के और चार चौके मारे। आस्ट्रेलिया की ओर से मार्कस स्टोइनिस सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 62 रन देकर दो विकेट चटकाए।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद शिखर और रोहित ने शतकीय साझेदारी करके भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। शिखर और रोहित ने सतर्क शुरुआत की जिससे भारतीय टीम पहले सात ओवर में 22 रन ही जोड़ सकी। रोहित इस बीच दो रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब मिशेल स्टार्क (74 रन पर एक विकेट) के पारी के दूसरे ओवर में ही नाथन कोल्टर नाइल (63 रन पर एक विकेट) ने शार्ट मिडविकेट पर उनका कैच टपका दिया।
धवन ने पांचवें ओवर में पैट कमिंस (55 रन पर एक विकेट) पर पारी का पहला चौका जड़ा और फिर कोल्टर नाइल का स्वागत तीन चौकों के साथ किया। भारत ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 41 रन बनाए। धवन इस बीच पैर की जकड़न से परेशान रहे और फिजियो को मैदान पर उनके उपचार के लिए आना पड़ा।
पहला पावरप्ले पूरा होने के बाद रोहित और शिखर ने स्वच्छंद होकर बल्लेबाजी की। रोहित ने लेग स्पिनर एडम जंपा और कामचलाऊ स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल पर चौके जड़े और इस दौरान आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने। रोहित ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 37वें मैच की 37वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की जो किसी भी बल्लेबाज के किसी भी टीम के खिलाफ सबसे कम पारियों में 2000 रन हैं।
रोहित ने कोल्टर नाइल पर पारी का पहला छक्का जड़ा। धवन ने स्टोइनिस की गेंद पर एक रन के साथ 53 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबिक रोहित ने स्टार्क पर चौके के साथ 61 गेंद में 50 रन के आंकड़े को छुआ। रोहित हालांकि इसके बाद कोल्टर नाइल की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को आसान कैच दे बैठे। उन्होंने 70 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का मारा।
धवन को इसके बाद कप्तान कोहली के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला। दोनों ने तेजी से रन जुटाए और 34वें ओवर में भारत का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। धवन ने स्टोइनिस की गेंद एक रन के साथ 95 गेंद में शतक पूरा किया। इस गेंद पर कोहली गेंदबाजी छोर पर रन आउट होने से बचे जिसके बाद ओवर थ्रो पर एक रन लेकर धवन ने शतक पूरा किया। धवन इसके बाद अधिक देर नहीं टिक सके और स्टार्क की गेंद पर छक्का जड़ने की कोशिश में बाउंड्री पर स्थानापन्न खिलाड़ी नाथन लियोन को कैच दे बैठे।
हार्दिक पंड्या पहली ही गेंद पर भाग्यशाली रहे जब विकेटकीपर कैरी ने उनका आसान कैच टपका दिया। दुर्भाग्यशाली गेंदबाज कोल्टर नाइल रहे। कोहली ने मैक्सवेल की गेंद पर एक रन के साथ 55 गेंद में 50वां अर्धशतक पूरा किया। विश्व कप मैच में यह सिर्फ दूसरा मौका है जब भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाज 50 या इससे अधिक रन बनाने में सफल रहे हैं। इससे पहले 2011 में नागपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने यह उपलब्धि हासिल की थी।
पंड्या ने जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए मैक्सवेल, जंपा और कमिंस पर छक्के जड़े। कोहली ने भी स्टार्क पर छक्का मारा। भारत के 300 रन 46वें ओवर में पूरे हुए। पंड्या हालांकि इसी ओवर में मिड आफ पर कप्तान आरोन फिंच को कैच दे बैठे। उन्होंने 27 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्के मारे। धोनी भी तेजी से 27 रन बनाने के बाद अंतिम ओवर में स्टोइनिस को उन्हीं की गेंद पर कैच दे बैठे जबकि इसके बाद कोहली भी पवेलियन लौटे।
दोनों ही टीमें इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में हैं। वार्मअप मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अफगानिस्तान और फिर वेस्टइंडीज पर शानदार जीत दर्ज की। भारत ने भी अपने विश्व कप अभियान की शानदार शुरुआत की। उन्होंने साउथेम्प्टन के रोज बाउल में अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका पर छह विकेट से जीत हासिल की।
आंकड़ों के मामले में वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया हमेशा भारत पर भारी पड़ा है। 1983 वर्ल्ड कप से लेकर 2015 वर्ल्ड कप तक दोनों टीमें 11 बार आपस में भिड़ं चुकी है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैचों में जीत हासिल की है जबकि भारत महज 3 मैच जीतने में कामयाब रहा है।
भारत (ICC World Cup 2019 India)
कप्तान विराट कोहली स्पिनर कुलदीप यादव की जगह ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को टीम में वापस ला सकते हैं। जडेजा ने वार्मअप मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। चहल ने पिछले मैच में चार विकेट झटके थे, उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। भुवनेश्वर कुमार ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया, जिसका मतलब है कि मोहम्मद शमी को फिर से बाहर बैठना पड़ सकता है।
जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करते रहेंगे। बल्लेबाजी लाइनअप में शिखर धवन और विराट कोहली पहले मैच में विफल रहे थे और उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। केएल राहुल को बड़ा स्कोर करने की जरूरत है। धोनी, पांड्या और जाधव की भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी। रोहित शर्मा ने शतक लगाकर अपने इरादे जता दिए है।
ऑस्ट्रेलिया (ICC World Cup 2019 Australia)
लगातार दो जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्लेइंग इलेवन में फेरबदल की संभावना नहीं के बराबर है। उस्मान ख्वाजा को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया शीर्ष क्रम अच्छे फॉर्म में है। बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ खूब रन बना रहे हैं। वार्म-अप में शानदार बल्लेबाजी करने के बाद उस्मान ख्वाजा का बल्ला पहले दो मैचों में खामोश रहा है। भारत के खिलाफ अहम मैच में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
नाथन कूल्टर नाइल ने पिछले मैच में बल्ले से 92 रन बनाए, लेकिन वह गेंद के साथ आउट ऑफ फॉर्म रहे। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी इस समय काफी मजबूत है। पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण की तहस नहस कर सकते हैं। स्पिनर एडम जम्पा भी अच्छे लय में है और उनसे एक और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया संभावित XI (ICC World Cup 2019 IND vs AUS)
भारत: (ICC World Cup 2019 India)
शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया: (ICC World Cup 2019 Australia)
डेविड वार्नर, आरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS