ICC World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 87 रनों से हराया, फिंच का शानदार शतक

ICC World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 87 रनों से हराया, फिंच का शानदार शतक
X
ICC World Cup 2019 AUS vs SL: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) का 20वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (ICC World Cup 2019 Sri Lanka vs Australia) के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 87 रनों से हरा दिया है।

ICC World Cup 2019 AUS vs SL Live Score

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) का 20वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (ICC World Cup 2019 Sri Lanka vs Australia) के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 87 रनों से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्टेलिया ने कप्तान आरोन फिंच के शतक की मदद से 50 ओवर में सात विकेट पर 334 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 45.5 ओवरों में 247 रन ही बना सकी।

आरोन फिंच के शतक से ऑस्ट्रेलिया का बड़ा स्कोर

कप्तान आरोन फिंच की कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 153 रन की पारी की मदद से आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप मैच में सात विकेट पर 334 रन बनाये। स्टीव स्मिथ ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 59 गेंद में 73 रन बनाये और दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 173 रन जोड़कर आस्ट्रेलिया को मजबूत स्कोर दिया। आस्ट्रेलिया ने अभी तक अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को हराया है जबकि भारत से उसे पराजय झेलनी पड़ी। वह आज का मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश का दावा पुख्ता करना चाहेगी। फिंच और वार्नर ने पांच मैचों में चौथी बार पहले विकेट के लिये अर्धशतकीय साझेदारी की।

वनडे में 14वां विश्व कप में दूसरा शतक

फिंच ने एक दिवसीय क्रिकेट में अपने सर्वश्रेष्ठ स्कोर 153 रन की बराबरी की जो उन्होंने मार्च में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। उन्होंने 132 गेंद की अपनी पारी में 15 चौके और पांच छक्के लगाकर श्रीलंका के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा। यह वनडे क्रिकेट में उनका 14वां और विश्व कप में दूसरा शतक था।

श्रीलंका ने ऐसे चटकाए विकेट

शानदार फार्म में चल रहे वार्नर को स्पिनर धनंजय डिसिल्वा ने 26 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। डिसिल्वा ने उस्मान ख्वाजा (10) का भी विकेट चटकाया जो खराब शाट खेलकर डीप स्क्वेयर लेग में इसुरू उडाना को कैच दे बैठे। उडाना ने फिंच को दिमुथ करूणारत्ने के हाथों लपकवाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

फिंच ने छक्के से किया शतक पूरा

दूसरी ओर फिंच ने डिसिल्वा के आठवें ओवर में दो छक्कों समेत 20 रन लिये और मिलिंदा सिरिवर्धना के ओवर में छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 46 रन की आक्रामक पारी खेली।

स्मिथ की हुई खूब हूटिंग

स्मिथ क्रीज पर आये और दर्शकों ने उनकी हूटिंग करनी शुरू कर दी। गेंद से छेड़खानी मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलकर लौटे स्मिथ और वार्नर को यहां लगातार हूटिंग का सामना करना पड़ रहा है। स्मिथ ने इससे प्रभावित हुए बिना संयमित बल्लेबाजी की।

अपने पिछले चार मैचों में से तीन में जीत दर्ज करने वाला मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अभी तक अपेक्षित प्रदर्शन करने में नाकाम रहे श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को यहां होने वाले विश्व कप मैच में सेमीफाइनल में पहुंचने के अपने अभियान को गति देने की कोशिश करेगा।

ऑस्ट्रेलिया ने अब तक अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को हराया है लेकिन इस बीच उसे भारत से हार का सामना भी करना पड़ा। अब उसका सामना उस श्रीलंका से है जिसने न्यूजीलैंड से करारी शिकस्त झेलने के बाद अफगानिस्तान पर संघर्षपूर्ण जीत दर्ज करके वापसी की लेकिन इसके बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ उसके मैच बारिश की भेंट चढ़ गये।

बारिश बन रही है विलेन

बारिश ने अभी तक विश्व कप में कहर बरपाया और चार मैचों का इस वजह से परिणाम नहीं निकल पाया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर यह है कि ओवल में बारिश की बहुत अधिक संभावना नहीं जतायी गयी है और उसका मैच पर बहुत अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा। बादल छाये रहने की संभावना है जिसके कारण बल्लेबाजी के लिये अनुकूल पिच पर तेज गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच से अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तक भी बढ़ने की कोशिश करेगी क्योंकि तीन जीत के बावजूद वह अभी तक वैसा खेल नहीं दिखा पायी है जैसी की उससे उम्मीद की जाती है। शीर्ष क्रम में डेविड वार्नर की अच्छी फॉर्म से ऑस्ट्रेलिया को मजबूती मिली है। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने दो अर्धशतक के अलावा पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में 107 रन भी बनाये थे।

कप्तान आरोन फिंच से भी टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी जबकि स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा और शान मार्श भी यहां की परिस्थितियों का पूरा लाभ उठाने की कोशिश करेंगे। ऑस्ट्रेलिया टीम में लेग स्पिनर एडम जंपा या आफ स्पिनर नाथन लियोन को अंतिम एकादश में रख सकता है और ऐसे में केन रिचर्डसन या नाथन कूल्टर नाइल में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ेगा।

श्रीलंका की टीम

श्रीलंका के अब तक चार मैच हो चुके हैं जिनमें से उसे केवल दो में खेलने का मौका मिला जिनमें वह खास असर नहीं छोड़ पाया। उसके पास अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित करने का मौका है। बल्लेबाजी उसके लिए चिंता का विषय बनी हुई है और ऐसे में मिशेल स्टार्क एंड कंपनी के सामने उसके बललेबाजों की कड़ी परीक्षा होगी।

श्रीलंका की तरफ से अब कप्तान दिमुथ करूणारत्ने और कुसाल परेरा ही कुछ योगदान दे पाये हैं लेकिन अन्य बल्लेबाज नाकाम रहे हैं। श्रीलंका को अगर बेहतर परिणाम हासिल करना है तो अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज और आलराउंडर तिसारा परेरा सहित अन्य बल्लेबाजों को भी लंबी पारियां खेलनी होगी। इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले में आस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है।

दोनों टीमों के बीच जो 96 वनडे खेले गये हैं उनमें से 60 आस्ट्रेलिया ने और 32 श्रीलंका ने जीते हैं। विश्व कप में दोनों टीमें अब तक नौ बार आमने सामने हुई हैं जिनमें से सात मैच आस्ट्रेलिया ने जीते है। श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र मैच में पराजित किया है लेकिन वह 1996 का विश्व कप फाइनल था। इसके बाद जिन पांच मैच का परिणाम निकला उनमें आस्ट्रेलिया विजयी रहा।

टीमें इस प्रकार हैं :

आस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, शॉन मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, पैट कमिंस, जेसन बेहरेनडोर्फ, नाथन कूल्टर नाइल, एडम ज़म्पा, नाथन लियोन में से।

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, जीवन मेंडिस, कुसाल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा (विकेटकीपर), तिसारा परेरा, नुवान प्रदीप, धनंजय डी सिल्वा, मिलिंडा श्रीवर्धना लाहिरू तिरमाने, इसुरु उदाना, जेफरी वांडरसे में से। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे से शुरू होगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story