ICC World Cup 2019 : मेजबान इंग्लैंड ने उद्धघाटन मैच में दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों से हराया

क्रिकेट का महाकुंभ यानी आईसीसी विश्वकप 2019 आज से शुरू हो गया है। क्रिकेट जगत की दो बड़ी टीमें इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका उद्धघाटन मुकाबले में एकदूसरे के सामने रही। द ओवल मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इंग्लैंड ने 50 ओवरों में 311 रन बनाए। जवाब में पूरी अफ्रीकी टीम 207 रनों पर ढेर हो गई। जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट झटके। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स मैन ऑफ दा मैच बने।
ENG Vs RSA Match:
इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 207 रन पर आलआउट करके विश्व कप का पहला मुकाबला 104 रनों के अन्तर से जीत लिया है।
मोईनअली ने डुमनी के रूप में अफ्रीकी टीम को चौथा झटका दिया। इसके अगले ही ओवर में ड्वेन प्रिटोरियस रन आउट हो गए। स्कोर- 146/5 (ओवर)
लियाम प्लंकेट ने इंग्लैड के लिए खतरनाक साबित हो रहे क्विटंन डिकॉक को 68 रन पर आउट करके टीम को बड़ी राहत दी। स्कोर- 135/3 (24 ओवर)
20 ओवर के बाद दोनों बल्लेबाजों ने गियर बदला और स्कोरबोर्ड को तेजी से बढ़ाया। 21वें ओवर में 12 और 22वें ओवर में 16 रन बनाए। दो ओवरों में 28 रन आने से टीम का औसत 5 से ऊपर होकर 6 के करीब पहुंच गया।
ओपनर क्विटंन डिकॉक ने पचासे के बाद दक्षिण अफ्रीका मैच में बना हुआ है। डिकॉक के साथ डूसन क्रीज पर इंग्लिश गेंदबाजों से मोर्चा ले रहे हैं। स्कोर- 97/2 (20 ओवर)
दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैड ने शुरुआती 10 ओवर में ही दो बड़े झटके देकर मुश्किल में डाल दिया है। एडेन मार्कराम 11 और कप्तान फॉफ डू प्लेसिस मात्र 5 रन बनाकर चलते बने। इसके पहले इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर की एक गेंद हाशिम अमला के हेलमेट पर लगी जिसके बाद वह घायल हो गए और उन्हें बाहर मैदान से बाहर जाना पड़ा। स्कोर- 51/2 (11 ओवर)
इंग्लैंड द्वारा दिए गए 312 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम द ओवल मैदान पर उतर चुकी है। हाशिम अमला और क्विंटन डिकॉक पहले तीन ओवर में 10 रन बनाए।
इंग्लैंड ने 50 ओवर की समाप्ति के बाद 8 विकेट पर 311 रन बनाए। बेन स्टोक्स ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 89 रन बनाए। उन्हें 49वें ओवर में लुंगी एनगिडी ने आउट किया। साउथ अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी ने 10 ओवर में 66 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। इमरान ताहिर और कगिसो रबादा ने 2-2 विकेट हासिल किए।
बाएं हाथ के बल्लेबाज मोईन अली को लुंगी एनगिडी ने 3 रन पर चलता किया। बेन स्टोक्स एक छोर पर अभी नाबाद 72 रन बनाकर टिके हुए हैं। स्कोर- 260/6 (42 ओवर)
42वें ओवर में मेजबान इंग्लैंड को जोस बटलर के रूप में पांचवा झटका लगा है। बटलर टीम के लिए ज्यादा योगदान नहीं कर सके और 18 रन बनाकर लुंगी एनगिडी का शिकार बने। विकेटकीपर बल्लेबाज के आउट होने के बाद बेन स्टोक्स का साथ देने के लिए मोईन अली क्रीज पर आए हैं। स्कोर- 250/5 (42 ओवर)
जेसन रॉय और जो रूट की ही तरह कप्तान इयोन मोर्गन भी अर्धशतक को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और 57 रन पर इमरान ताहिर का शिकार बन गए। मोर्गन के आउट होने के बाद विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर क्रीज पर आए हैं। स्कोर- 222/4 (38 ओवर)
दो बड़े विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड ने जोरदार खेल दिखाते हुए टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। कप्तान इयोन मोर्गन और बेन स्टोक्स ने धमाकेदार पारी खेलते हुए पचासा ठोका। ये पहला मौका है जब विश्वकप उद्धघाटन मुकाबले में चार बल्लेबाजों ने पचास के ऊपर स्कोर किया। स्कोर 213/3 (36 ओवर)
इंग्लैंड को 19वें और 20वें ओवर में दो झटके लगे। पहले फेहलुकवाओ ने जेसन रॉय को आउट किया उसके अगले ओवर में ही रबादा ने जो रूट को आउट करके दक्षिण अफ्रीका को मैच में वापस करवाया। जो रूट ने 51 रन बनाए। इसके बाद उतरे कप्तान इयॉन मोर्गन और और बेन स्टोक्स ने टीम को संभाला और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। स्कोर- 158/3 (28 ओवर)
जेसन रॉय के बाद जो रूट ने भी अर्धशतक ठोक दिया है। स्कोर - 102/1 (18 ओवर)
मेजबान इंग्लैड ने 17 ओवरों की समाप्ति पर टीम के स्कोर को तीन अंको में पहुंचा दिया। जेसन रॉय ने 48 गेंदो पर अर्धशतक पूरा किया इस दौरान रॉय ने 7 चौके लगाए। जो रूट अपने अर्धशतक से महज 1 रन दूर हैं। स्कोर- 100/1 (17 ओवर)
इंग्लैंड ने पहले 10 ओवर में 6 की औसत से 60 रन बना लिया है। इस दौरान मेजबान टीम का एक विकेट आउट हुआ है।
जॉनी बेयरेस्टो के आउट होने के बाद सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जो रूट ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए टीम का स्कोर 50 रन के ऊपर पहुंचाया। अफ्रीका के खतरनाक स्पिन अटैक के खतरे को भांपते हुए राय और रूट ने ताहिर को निशाना बनाया और एक ओवर में 13 रन बटोर उनके पहले स्पेल को यहीं रोकने पर मजबूर कर दिया।
पहले ओवर में विकेट गिरने के बाद इंग्लैड ने संभलकर खेलना शुरू किया और अगले पांच ओवर में 29/1 पर पहुंच गए।
दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को पहले ओवर में ही झटका दे दिया। जॉनी बेयरेस्टो को इमरान ताहिर ने दूसरी ही गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक के हाथों कैच करवाकर पवेलियन की तरफ चलता किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने को उतरी इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन राय ने इस विश्वकप में पहला रन बनाया।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फॉफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर मेजबान इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है।
दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेंगी..
इंग्लैंडः इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरेस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर।
दक्षिण अफ्रीकाः फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्कराम, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, रासी वैन डर डूसन, एंडिले फेहलुकवे, जेपी डुमिनी, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर,
दक्षिण अफ्रीका ने 1992 के विश्वकप में पदार्पण किया और सेमीफाइनल में पहुंचकर हर किसी को चौका दिया। विश्वकप शुरू होते ही अफ्रीकी टीम को प्रबल दावेदार माना जाता है पर टीम सेमीफाइनल तक का ही सफर तय कर पाती है। टीम ने अब तक चार बार (1992, 1999, 2007 और 2015) सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इसबार भी विश्व विजेता बनने के मकसद से टीम इंग्लैंड पहुंची है।
इंग्लैंड के साथ भी किस्मत अफ्रीकी टीम की तरह ही रही है। इंग्लैड तीन बार फाइनल में पहुंचकर (1979, 1987 और 1992) भी विश्वकप जीतने से रह गई थी। टीम ने दो बार सेमीफाइनल (1975 और 1983) का भी सफर तय किया है। इग्लैंड ने पिछले 22 एकदिवसीय मुकाबले में 17 जीते हैं। खास बात ये कि अपनी जमीन पर खेले पिछले 16 मुकाबले में 15 में जीत दर्ज की है।
दोनों टीमें इस प्रकार है...
इंग्लैंडः इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरेस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), टॉम करन, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर।
दक्षिण अफ्रीकाः फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्कराम, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, रासी वैन डर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवे, जेपी डुमिनी, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिच नॉर्टजे, इमरान ताहिर, तबरेज शम्सी
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS