ICC World Cup 2019 : वेस्टइंडीज का शानदार आगाज, पाकिस्तान को दी 7 विकेट से करारी शिकस्त

क्रिकेट के महाकुंभ में आज वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। और पाकिस्तान को 105 रन पर समेट दिया। जवाब में 14वें ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी कैरेबियन गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका। बाबर आजम और फकर जमान ने 22-22 रन का योगदान दिया। ओसेन थॉमस ने वेस्टइंडीज की तरफ से 4 विकेट हासिल किया। थॉमस को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
West Indies vs Pakistan
पाकिस्तान द्वारा दिए गए 106 रन के लक्ष्य को वेस्टइंडीज ने अपने स्टाइल में खेलते हुए 14वें ओवर में ही हासिल कर लिया। गेल ने ताबड़तोड़ 50 रन बनाए वहीं निकोलस पूरन ने 19 गेंदो पर 34 रन की नाबाद तेज पारी खेलकर वेस्टइंडीज को टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत दिलाई।
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पचासा जड़ा। अर्धशतक लगाने के बाद ही वह घायल हो गए, इसके बाद वह लम्बा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए। गेल ने 6 चौके साथ 3 छक्को की मदद से 50 रन बनाए। स्कोर- 91/3 (12 ओवर)
डॉरेन ब्रावो क्रीज पर आए और चलते बने। उन्हें आमिर ने 0 पर आउट करके पाकिस्तान को दूसरी सफलता दिलाई। स्कोर- 48/2 (8 ओवर)
106 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियन सेना ने अपने अन्दाज में शुरूआत की। क्रिस गेल ने हसन अली को दो लगातार छक्के जड़े और स्कोर को चार ओवर में ही 34 रन पर पहुंच गए। बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में साई होप मो. आमिर की गेंद पर हाफिज के हाथों कैच आउट हो गए। वेस्टइंडीज स्कोर- 38/1 (5 ओवर)
ओसेन थॉमस ने वाहब रियाज को बोल्ड करते हुए पूरी पाकिस्तानी टीम को 105 रन पर ढेर कर दिया। थॉमस ने 27 रन देकर 4 विकेट झटके, कप्तान जेसन होल्डर ने तीन और रसेल ने 2 विकेट हासिल किया। पाकिस्तान की तरफ से फकर जमान और बाबर आजम ने 22-22 रन का योगदान दिया।
Pakistan vs West Indies: Pakistan all out for 105 in Nottingham(Holder 3/42, Thomas 4/27) Target for the West Indies is 106 #WorldCup2019 pic.twitter.com/vQ7H74nld4
— ANI (@ANI) May 31, 2019
वाहब रियाज ने कप्तान जेसन होल्डर के एक ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाते हुए कुल 17 रन बटोरे।
टीम की आखिरी उम्मीद के रूप में क्रीज पर मौजूद मोहम्मद हफीज भी 9वें विकेट के रूप में ओसेन थॉमस की गेंद पर आउट होकर चलते बने। उन्होंने 24 गेंदो पर 16 रन बनाया।
हसन अली भी क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक सके और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट उपहार में देकर चलते बने। उनके खाते में महज 1 रन ही जुड़ पाया। स्कोर- 83/8 (19 ओवर)
तू चल मै आया कि तर्ज पर पाकिस्तान की बल्लेबाजी चल रही है। शादाब खान पहली ही गेंद पर बिना कोई रन बनाए ओसेन थॉमस की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। स्कोर- 80/7 (18 ओवर)
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद भी बाकी बल्लेबाजों की तरह सस्ते में आउट होकर चलते बने। कप्तान होल्डर की गेंद सरफराज के बल्ले का किनारा छूकर साई होप के दस्तानों में चली गई। अम्पायर ने नॉट आउट दिया पर होल्डर ने रिव्यू लिया जिसके बाद अम्पायर को फैसला बदलना पड़ा। इसी ओवर की आखरी गेंद पर इमाद वसीम भी 1 रन बनाकर आउट हो गए। स्कोर- 77/6 (17 ओवर)
वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले बाबर आजम भी आज कुछ खास नहीं कर पाए और 22 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें ओसेन थॉमस ने विकेटकीपर शाई होप के हाथों कैच आउट करवाया। स्कोर- 70/4 (14 ओवर)
इमाम उल हक, फकर जमान के बाद हरिस सोहेन के रूप में पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा है। आंद्रे रसेल ने सोहेल को 8 रन पर विकेटकीपर साई होप के हाथों कैच आउट कराया। इसके अगले ही ओवर में बाबर आजम का एक आसान कैच कैरेबियन टीम ने छोड़ दिया। स्कोर- 50/3 (11 ओवर)
पाकिस्तान के दूसरे ओपनर फकर जमान भी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए और टीम के लिेए विशेष योगदान नहीं कर पाए और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर गेंदबाज आंद्रे रसेल की गेंद पर बोल्ड हो गए। जमान ने 16 गेंदो पर 22 रन की तेज पारी खेली। स्कोर- 40/ (7 ओवर)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी को बाध्य हुई पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल ने तीसरे ही ओवर में इमाम उल हक के रूप में बड़ा झटका दिया है। इमाम के आउट होने के बाद पाकिस्तान के भरोसेमंद बल्लेबाज बाबर आजम बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए हैं। बाबर आजम का वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले 6 मैचों में बाबर ने 4 शतक जड़े हैं। पाक स्कोर- 17/1 (3 ओवर)
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। ये हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान टीम: इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, हारिस सोहेल, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर) इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर
वेस्टइंडीज टीमः क्रिस गेल, शाई होप (विकेटकीपर), डैरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमेयर, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, एशले नर्स, शेल्डन कॉटरेल, ओशन थॉमस
Key players to watch out in Pak-Windies CWC'19 clash
— ANI Digital (@ani_digital) May 31, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/Yhoh84WMdz pic.twitter.com/Vygtx7bDWL
पाकिस्तान ने अपने पिछले 10 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच गंवाए हैं जिसमें आस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-5 से वाइटवाश और इंग्लैंड के खिलाफ 0-4 की हार भी शामिल है। टीम को इसके अलावा अभ्यास मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ भी तीन विकेट से हार झेलनी पड़ी।स्पाट फिक्सिंग प्रतिबंध के कारण 2011 और 2015 विश्व कप से बाहर रहने के बाद अपना पहला विश्व कप खेल रहे तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ मोहम्मद आमिर आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल और बेहतरीन फार्म में चल रहे शाई होप की मौजूदगी वाले वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम को ध्वस्त करने में सफल रहेंगे। आमिर की फार्म पाकिस्तान के लिए अहम होगी क्योंकि चैंपियन्स ट्राफी फाइनल में भारत के खिलाफ तीन विकेट चटकाकर अपनी टीम को खिताब दिलाने वाले आमिर इसके बाद से 15 मैचों में सिर्फ पांच विकेट हासिल कर पाए हैं।
रखी थी। रसेल ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में भी वेस्टइंडीज के 421 रन के स्कोर के दौरान 25 गेंद में 54 रन बनाए और होप ने शतक जड़ा। वेस्टइंडीज ने पिछले साल जिंबाब्वे में क्वालीफाइंग राउंड के जरिये विश्व कप में जगह बनाई है और टीम पिछले कुछ समय में फार्म हासिल करने में सफल रही है। वेस्टइंडीज ने अपनी सरजमीं पर दुनिया की नंबर एक टीम और विश्व कप में जीत के प्रबल दावेदार इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 से श्रृंखला बराबरी की। टीम हालांकि आयरलैंड में त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में बांग्लादेश से हार गई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS