ICC World Cup 2019: वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की पूरी लिस्ट

ICC World Cup 2019
ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने गुरुवार को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2019) के 26वें मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ 48 रनों से जीत दर्ज की। डेविड वॉर्नर (David Warner) के 166 रनों की शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 381/5 का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में तमीम इकबाल (62), मुश्फिकुर रहीम (102) और महमूदुल्लाह के 69 रनों की पारी की बदौलत बांग्लादेश 50 ओवर में 8 विकेट पर 333 रन ही बना सकी। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन (World Cup 2019 Most Runs) और सबसे ज्यादा विकेट (World Cup 2019 Most Wickets) लेने वालों के बारे में बताने जा रहे हैं।
वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन (World Cup 2019 Most Runs)
फिलहाल सबसे अधिक रन पाने वालों की लिस्ट में टॉप 3 में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स का कब्ज़ा हैं। अपने शानदार शतक के साथ डेविड वार्नर लिस्ट में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए। अब उनके नाम 6 मैचों में 89.40 की औसत से 447 रन हैं।
जबकि आरोन फिंच ने विश्व कप में अब तक 66 की औसत से 396 रन बनाए हैं और वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 5 मैचों में 425 रनों के साथ दूसरे स्थान पर है। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 3 मैचों में 319 रनों के साथ 5वें स्थान पर है।
वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा विकेट (World Cup 2019 Most Wickets)
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क तमीम इकबाल और मेहदी हसन का विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में शीर्ष पर पहुंच गए। उनके नाम 6 मैचों में 15 विकेट है। दूसरी ओर बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान ने स्टीवन स्मिथ का विकेट लेकर टॉप 10 में प्रवेश किया।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर 4 मैचों में 13 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर है। आपको जानकर हैरानी होगी कि टॉप 10 लिस्ट में कोई भी भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर 5 मैचों में 12 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS