ICC World Cup 2019: विश्व कप टीम की घोषणा के बाद पाक PM इमरान खान ने ये कहा

ICC Cricket World Cup 2019
पाकिस्तान ने गुरुवार को इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप 2019 के लिए अपने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। उनका पहला मैच शुक्रवार, 31 मई को वेस्टइंडीज के खिलाफ होना है। इस बीच 1992 के विश्व कप विजेता कप्तान और पाकिस्तान के वर्तमान प्रधान मंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान टीम के लिए एक मैसेज भेजा है।
पीएम इमरान खान ने कहा
66 वर्षीय पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और वर्तमान प्रधान मंत्री इमरान खान ने प्रसिद्ध मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
इमरान खान वर्ल्ड कप 2019 के लिए पाकिस्तानी टीम को शुभकामना देते हुए कहा कि पूरे देश की दुआएं आपके साथ है, एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करना एक बड़ा सम्मान है। आप राष्ट्र के एम्बेसडर हैं और लोगों की निगाहें आप पर हैं और उनकी आशाएँ आपके साथ हैं।
बता दें कि पिछले डेढ़ साल में एशियाई दिग्गज पाकिस्तान को पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ केवल एक द्विपक्षीय श्रृंखला जीतने के बाद 50 ओवर के प्रारूप में ज्यादा सफलता नहीं मिली है। हालांकि आईसीसी टूर्नामेंटों में पाकिस्तान ने अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम उम्मीदों से ऊपर उठकर कुछ मजबूत प्रदर्शन करना चाहेगी।
वर्ल्ड कप 2019 के लिए पाकिस्तान की टीम:
सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, आबिद अली, बाबर आजम, शोएब मलिक, हारिस सोहेल, मोहम्मद हफीज, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, जुनैद खान और मोहम्मद हसनैन। रिजर्व खिलाड़ी: आसिफ अली और मोहम्मद आमिर।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS