ICC World Cup 2019 Points Table: न्यूजीलैंड-साउथ अफ्रीका मैच के बाद ये रहा आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 पॉइंट्स टेबल का हाल

ICC World Cup 2019 Points Table
कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) की शतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड (New Zealand) ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) के 25वें मैच दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। आखिरी ओवर में टीम को जीत दिलाने के बाद विलियमसन 106 रन बनाकर नाबाद रहे।
इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड का मौजूदा वर्ल्ड कप में अजेय रहने का रिकॉर्ड कायम रहा। इसके अलावे भारत ही एक ऐसा टीम है, जो अबतक इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारा है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के पॉइंट्स टेबल (ICC World Cup 2019 Points Table) के बारे में बताने जा रहे हैं।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 पॉइंट्स टेबल (ICC World Cup 2019 Points Table)
न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ मौजूदा वर्ल्ड कप में नहीं हारने का रिकॉर्ड कायम रखा और 5 मैचों में 9 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत की। दूसरी ओर हार के बाद दक्षिण अफ्रीका 6 मैचों में 3 अंकों के साथ 8वें स्थान पर बनी हुई है।
#BACKTHEBLACKCAPS remain unbeaten in #CWC19 and are No.1️⃣ on the table! pic.twitter.com/1sjfO5WrnF
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 19, 2019
इंग्लैंड 5 मैचों में 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया 5 मैचों में 8 अंकों के साथ रन रेट में पीछे रहने की वजह से तीसरे नंबर पर है। इंग्लैंड का रनरेट 1.862 है जबकि ऑस्ट्रेलिया का रन रेट 0.812 है। टीम इंडिया 4 मैचों में 7 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।
जबकि अफगानिस्तान 5 मैचों में एक भी जीत दर्ज किए बिना पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है। पाकिस्तान की टीम 5 मैचों में 3 अंकों के साथ नौवें स्थान पर बनी हुई है। जबकि इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही बांग्लादेश की टीम 5 मैचों में 5 अंकों के साथ भारत के बाद पांचवें स्थान पर है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS