ICC World Cup 2019 Point Table : एक क्लिक में जानिए वर्ल्ड कप 2019 का पॉइंट्स टेबल

ICC World Cup 2019 Points Table
मेजबान इंग्लैंड ने मंगलवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) के 24वें मैच में अफगानिस्तान को 150 रनों के बड़े अंतर से हराया। इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान इयोन मॉर्गन की शानदार 71 गेंदों पर 148 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 397 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 8 विकेट पर 247 रन ही बना सकी। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इंग्लैंड-अफगानिस्तान (England vs Afghanistan) मैच के बाद पॉइंट्स टेबल (World Cup 2019 Points Table), सबसे ज्यादा रन (World Cup 2019 Most Runs) और सबसे ज्यादा विकेट (World Cup 2019 Most Wickets) लेने के बारे में बताने जा रहे हैं।
वर्ल्ड कप 2019 पॉइंट्स टेबल (World Cup 2019 Points Table)
अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बाद इंग्लैंड अंक तालिका में 5वें स्थान से शीर्ष पर पहुंच गया। इंग्लैंड के पांच मैचों में 8 अंक हैं और उनका रनरेट +1.862 है। दूसरी ओर अफगानिस्तान अबतक खेले पांचों मैच हारकर अंक तालिका में सबसे नीचे है। ऑस्ट्रेलिया 8 अंकों के साथ दूसरे जबकि भारत चार मैचों में 7 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।
वर्ल्ड कप 2019 सबसे ज्यादा रन (World Cup 2019 Most Runs)
इंग्लैंड के सभी 3 बल्लेबाज इयोन मोर्गन, जॉनी बेयरस्टो और जो रूट सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में टॉप 10 में हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन चार मैचों में 384 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में पहले नंबर पर है। भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा तीन मैचों में 319 रनों के साथ चौथे नंबर पर है। जो रूट 5 मैचों में 91.75 की औसत से 367 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
वर्ल्ड कप 2019 सबसे ज्यादा विकेट (World Cup 2019 Most Wickets)
इंग्लैंड के ट्रम्प कार्ड जोफ्रा आर्चर अफगानिस्तान के खिलाफ अपने 3 विकेट के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए। अब तेज गेंदबाज के नाम 18.08 के औसत से पांच मैचों में 12 विकेट हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर चार मैचों में 13 विकेट के साथ पहले नंबर पर है। टॉप 10 में भारत का कोई भी गेंदबाज शामिल नहीं है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS