ICC World Cup 2019: वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

ICC World Cup 2019
आईसीसी विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई 2019 से शुरू होगा। वर्ल्ड कप (World Cup 2019) के 12वें संस्करण में दुनिया भर की 10 टीमें भाग ले रही है। भारत को वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वर्ल्ड कप (World Cup 2019) में भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगा। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको विश्व कप के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में बात करने जा रहे हैं।
5. एबी डिविलियर्स - 23 मैचों में 1207 रन
क्रिकेट इतिहास के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को मैदान के सभी हिस्सों में गेंद को मारने की उनकी अनोखी क्षमता के लिए जाना जाता है। एकदिवसीय करियर में तेरह वर्षों के दौरान डिविलियर्स ने 228 मैचों में 9577 रन बनाए। विश्व कप में डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 23 मैचों में 63.52 की शानदार औसत और 117.29 की स्ट्राइक रेट से 1207 रन बनाए हैं, जो दुनिया के सबसे बड़े मंच पर उनके वर्चस्व को दर्शाता है। डीविलियर्स का अपने तीन विश्व कप प्रदर्शन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2015 के संस्करण में आया, जब उन्होंने 96.40 की औसत से आठ मैचों में कुल 482 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 10 मैचों (2007 विश्व कप) से 372 रन और 5 मैचों (2011 विश्व कप) से 353 रन बनाए।
4. ब्रायन लारा- 34 मैचों में 1225 रन
वेस्टइंडीज के अपने समय के सबसे स्टाइलिश खिलाड़ियों में से एक ब्रायन लारा ने 1992 में विश्व कप में डेब्यू किया था और आठ मैचों में 47.57 की औसत से 333 रन बनाकर अपना जलवा दिखाया था। 1999 के विश्व कप में नहीं खेल पाए ब्रायन लारा 2003 के संस्करण में छह मैचों में कुल 248 रन बनाए थे। 2007 के संस्करण के दौरान लारा ने अपने अंतिम विश्व कप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था, बाएं हाथ के खिलाड़ी ने नौ मैचों में 38.42 की औसत से महज 269 रन बनाए थे। वर्ल्ड कप के 34 मैचों में लारा ने 42.24 के औसत से कुल 1225 रन बनाए और वर्तमान में विश्व कप इतिहास में वेस्टइंडीज के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
3. कुमार संगकारा- 37 मैचों में 1532 रन
विश्व क्रिकेट में तकनीकी रूप से सबसे अधिक प्रतिभाशाली बाएं हाथ के बल्लेबाजों में से एक कुमार संगकारा विश्व कप इतिहास में 37 मैचों 56.74 के औसत से 1532 रनों के साथ वर्ल्ड कप में श्रीलंका के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान के खिलाफ 2000 में अपना वनडे डेब्यू करने के बाद संगकारा ने अपना पहला विश्व कप मैच 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, लेकिन टूर्नामेंट उनका प्रदर्शन खराब रहा था और दस मैचों में उन्होंने सिर्फ 176 रन बनाए थे। 2011 के विश्व कप के दौरान संगकारा शानदार फॉर्म में थे, जहां उन्होंने तीन अर्धशतक और एक शतक बनाते हुए 93.00 की शानदार औसत से नौ मैचों में कुल 465 रन बनाए थे।
2. रिकी पोंटिंग- 46 मैचों में 1743 रन
ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने 1996 वर्ल्ड कप के दौरान विश्व कप की शुरुआत करते हुए सात मैचों में 32.71 की औसत से 229 रन बनाए थे। विश्व कप के 2003 के संस्करण में पोंटिंग ने अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी निभाते हुए 11 मैचों में 415 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के रूप में 2007 के संस्करण में पोंटिंग सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 11 मैचों में 67.37 के औसत से 539 रन बनाए जिसने ऑस्ट्रेलियाई को खिताब की हैट्रिक दर्ज करने में मदद की। रिकी पोंटिंग ने वर्ल्ड कप के 46 मैचों में 1743 रन के साथ वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।
1. सचिन तेंदुलकर- 45 मैचों में 2278 रन
भारत ही नहीं विश्व के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। तेंदुलकर ने विश्व कप के छह संस्करणों में 45 मैचों में 56.95 की औसत से 2278 रन बनाए हैं। इसके अलावे वर्ल्ड कप में उनके नाम कुल छह शतक और पंद्रह अर्धशतक भी शामिल है। तेंदुलकर ने 18 साल की उम्र में अपना पहला विश्व कप खेला और 47.16 की औसत से आठ मैचों में 283 रन बनाए थे।
1999 के संस्करण में तेंदुलकर ने सात मैचों में 42.16 की औसत से 253 रन बनाये और जोहान्सबर्ग में आयोजित विश्व कप के 2003 के संस्करण में तो उन्होंने इतिहास ही रच दिया। विश्व कप के 2003 के संस्करण में तेंदुलकर ने 11 मैचों में 61.18 की औसत से 673 रन बनाए। जो किसी एक वर्ल्ड में अबतक सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड है। आखिरी वर्ल्ड कप 2011 में भारत के विश्व कप जीतने के अभियान में तेंदुलकर भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जिन्होंने 9 मैचों में 53.55 की औसत से 482 रन बनाए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS