ICC World Cup Practice Matches: एक क्लिक में जानिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सभी अभ्यास मैचों का पूरा टाइम-टेबल

ICC World Cup Practice Matches: एक क्लिक में जानिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सभी अभ्यास मैचों का पूरा टाइम-टेबल
X
ICC World Cup Practice Matches: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) का 12वां संस्करण 30 मई से 14 जुलाई 2019 तक इंग्लैंड एंड वेल्स (World Cup 2019 In England) में खेला जाएगा। 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले सभी दस टीमों (World Cup 2019 All Ten Teams) के बीच 10 अभ्यास मैच यानि वार्म-अप मैच (ICC World Cup Practice Matches) खेले जायेंगे।

ICC World Cup Practice Matches

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) का 12वां संस्करण 30 मई से 14 जुलाई 2019 तक इंग्लैंड एंड वेल्स (World Cup 2019 In England) में खेला जाएगा। 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले सभी दस टीमों (World Cup 2019 All Ten Teams) के बीच 10 अभ्यास मैच यानि वार्म-अप मैच (ICC World Cup Practice Matches) खेले जायेंगे।


इन दस टीमों को 24 और 28 मई के बीच दो-दो प्रैक्टिस मैच खेलने हैं, जिसमें प्रत्येक दिन दो मैच होंगे। प्रैक्टिस मैच 24 मई से 28 मई तक खेला जाएगा। प्रैक्टिस मैच को आधिकारिक एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय दर्जा नहीं मिलता है इसलिए टीमें अपने सभी 15 खिलाड़ियों को मैदान पर उतार सकती है। वार्म अप मैच कार्डिफ, ब्रिस्टल, लंदन और साउथेम्प्टन में खेले जाएंगे।

विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया 5 जून, बुधवार को साउथेम्प्टन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने विश्व कप 2019 के अभियान की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया 25 मई को न्यूजीलैंड से और 28 मई को बांग्लादेश से प्रैक्टिस मैच खेलेगी।


आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 प्रैक्टिस मैच (ICC World Cup Practice Matches)

22 मई, वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, साउथम्पटन

24 मई, पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, ब्रिस्टल

24 मई, श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका, कार्डिफ

25 मई, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, साउथम्पटन

25 मई, भारत बनाम न्यूजीलैंड, ओवल

26 मई, दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्ट इंडीज, ब्रिस्टल

26 मई, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, कार्डिफ

27 मई, ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, साउथम्पटन

27 मई, इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान, ओवल

28 मई, वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, ब्रिस्टल

28 मई, बांग्लादेश बनाम भारत, कार्डिफ

नोट: सभी प्रैक्टिस मैच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story