ICC World Cup Qualifier: वेस्टइंडीज की हार पर भड़के कोच सैमी, कहा हम इंटरनेशनल टीम नहीं

ICC World Cup Qualifier: वेस्टइंडीज की हार पर भड़के कोच सैमी, कहा हम इंटरनेशनल टीम नहीं
X
ICC World Cup Qualifier: इस समय जिम्बाब्वे में चल रहे क्रिकेट विश्व कप के क्वालीफायर टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की टीम को लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है। इससे वेस्टइंडीज की टीम पर क्रिकेट विश्व कप से बाहर होने का खतरा मंडरा है। ऐसे में वेस्टइंडीज टीम के कोच सैमी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हमारी टीम इंटरनेशनल टीम कहलाने लायक नहीं है।

ICC World Cup Qualifier: दो बार क्रिकेट विश्व चैंपियन (World Champion) रह चुकी वेस्टइंडीज (West Indies) की क्रिकेट टीम इन दिनों अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। जिम्बाब्वे (Zimbabwe) में खेले जा रहे क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर (World Cup Qualifier) में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) को नीदरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले विंडीज (Windies) की टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में वेस्टइंडीज के कोच डैरेन सैमी (Daren Sammy) ने अपनी ही टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है।

विश्व कप से बाहर होने का खतरा

विश्वकप क्वालीफायर में वेस्टइंडीज की टीम को नीदरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 374 रन बनाए थे। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने भी 374 रन बना डाले। मैच सुपर ओवर में चला गया। सुपर ओवर में विंडीज के गेंदबाज जेसन होल्डर (Jason Holder) ने 30 रन लुटा दिए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ आठ रन ही बना सकी। लगातार दो हार के बाद वेस्टइंडीज की टीम पर बिना विश्व कप खेले ही विश्व कप 2023 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

कोच सैमी ने की आलोचना

मैच में हार के बाद सैमी ने अपनी टीम के प्रदर्शन की आलोचना करते हुए कहा कि हमारा प्रदर्शन बताता है कि टीम कहां थी और कहां आ गई है। वेस्टइंडीज की विश्वकप क्वालीफायर में यह दूसरी हार है। सैमी ने कहा, "कभी-कभी आपको वापस ऊपर चढ़ने के लिए सबसे नीचे तक उतरना पड़ता है। मैं आगे आने वाली चुनौतियों को समझता हूं और यह भी समझता हूं कि चीजें रातोंरात नहीं बदलेंगी। यह इस बात का सच्चा प्रतिबिंब है कि हमारा क्रिकेट कहां है।"

फील्डिंग पर उठाए सवाल

सैमी ने एक बार फिर मैदान पर वेस्टइंडीज के प्रयासों की आलोचना की, जिम्बाब्वे से हारने के बाद सैमी ने अपनी टीम की फील्डिंग (Fielding) की आलोचना की थी। सैमी ने अपनी टीम को विश्व कप क्वालीफायर में सबसे खराब फील्डिंग करने वाली टीम कहा। सैमी ने कहा कि टीम को खेल को लेकर अपनी भूख और इच्छाशक्ति दिखाने की आवश्यकता है। सैमी ने कहा, ‘’हमें सफेद गेंद (White Ball) के खेल के सभी प्रारूपों में सुधार करना है। भूखा रहना, हार में भी। मैं कह सकता हूं कि हम इस प्रतियोगिता में सबसे खराब क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम हैं। हम इस प्रकार का रवैया दिखाना जारी नहीं रख सकते हैं। क्रिकेट में लगातार इस तरह का प्रदर्शन करके हम अपने आप एक अंतरराष्ट्रीय टीम नहीं कह सकते हैं।

Also Read: ODI Cricket World Cup Schedule: क्रिकेट विश्व कप का शेड्यूल जारी, 15 अक्टूबर को भिड़ेंगे भारत-पाक

Tags

Next Story