ब्रिटेन की 'रेड लिस्ट' में भारत, WTC में खेलने पर ICC ने दिया ये जवाब

खेल। ब्रिटेन (Britain) के भारत (India) को लाल सूची (Red List) में डालने के बावजूद भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC final) में अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 जून को साउथेम्टन (Southampton) में शुरु होगा। इसकी पुष्टी खुद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने की है। दरअसल भारत को लाल सूची में डालने का मतलब है कि देश से सभी यात्राओं पर पाबंदी लग गई है। ब्रिटेन के नागरिकों को भी स्वदेश लौटने पर 10 दिन होटल में क्वारंटीन (Quartine) रहना पड़ेगा। ब्रिटेन ने यह कदम भारत में कोरोना (Covid-19) के बढ़ते मामलों को लेकर उठाया है। आईसीसी (ICC) को हालांकि विश्वास है कि वह बायो बबल (Bio-Babble) में डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) का आयोजन करने में सफल रहेगा। आईसीसी ने सोमवार की रात जारी बयान में कहा 'इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England and Wales Cricket Board) और अन्य सदस्यों ने दिखाया है कि हम महामारी के बीच कैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) का आयोजन कर सकते हैं? और हमें विश्वास है कि हम आगे भी ऐसा करना जारी रख सकते हैं। साथ ही डब्ल्यूटीसी फाइनल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ब्रिटेन में जून में आयोजित किया जाएगा।'
इसमें कहा गया है, 'हम अभी ब्रिटिश सरकार से 'लाल सूची' में डाले गए देशों पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चर्चा कर रहे हैं।' इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) सूत्रों ने पीटीआई से कहा कि अभी इस बारे में कुछ भी कहना असंभव है और बोर्ड को उम्मीद है जब टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए जून के शुरू में ब्रिटेन की यात्रा करेगी तब तक भारत 'लाल सूची' में नहीं रहेगा।
सूत्रों ने कहा, 'हम अभी नहीं जानते कि जून में स्थिति कैसी होगी। यात्रा संबंधी दिशा-निर्देश कोविड की स्थिति के अनुसार बदलते रहते हैं। भारतीय टीम जून में शुरू में जब ब्रिटेन के लिए रवाना होगी हो सकता है कि तब तक देश लाल सूची में नहीं रहे, जिसमें 10 दिन के कड़े क्वारंटीन का प्रावधान है।' उन्होंने कहा, 'लेकिन अगर इसकी आवश्यकता पड़ती है तो ऐसा किया जाएगा। वर्तमान की स्थिति में कुछ नहीं कहा जा सकता है।' ब्रिटेन में मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अगर इसकी जरूरत पड़ती है तो साउथेम्पटन में रोज बाउल और उससे जुड़े होटल को 'लाल सूची' के देशों से आगमन के लिए मंजूरी मिल सकती है और वहां पिछले सत्र की तरह पूर्ण जैव सुरक्षित वातावरण तैयार किया जाएगा।
वहीं एक समाचार पत्र ने ईसीबी प्रवक्ता के हवाले से कहा है, 'हम अभी लाल सूची में दर्ज देशों के प्रभाव को लेकर सरकार से बातचीत कर रहे हैं। हमने साथ मिलकर काम करके दिखाया कि हम कैसे महामारी के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सफल आयोजन कर सकते हैं और उम्मीद है कि हम इस साल फिर से ऐसा करने में सफल रहेंगे।' भारतीय महिला क्रिकेट टीम को भी जून में ब्रिटेन का दौरा करना है, जबकि पुरुष टीम को चार अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। यह भी देखना होगा कि भारत को 'लाल सूची' में डालने का अभी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेल रहे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों पर कैसा असर पड़ता है। ये खिलाड़ी इन दोनों देशों के बीच दो जून से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ब्रिटेन जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS