World Test Championship Points Table 2019: ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल में लगाई छलांग, जानिए भारत का स्थान

icc World Test Championship points table 2019 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल 2019 ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को (England vs Australia) 185 रनों से हराकर 2001 के बाद पहली बार इंग्लैंड की धरती पर एशेज सीरीज को अपने नाम किया। अपनी इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल (icc World Test Championship points table 2019) में 56 अंकों तक पहुंच गया है। हालांकि इसके बावजूद टिम पेन की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia)अभी भी भारत, न्यूजीलैंड और श्रीलंका से पीछे हैं।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल (icc World Test Championship points table 2019)
भारतीय टीम हाल ही में वेस्टइंडीज को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराने के बाद 120 पॉइंट्स के साथ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है। न्यूजीलैंड एक जीत और एक हार के साथ 60 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। जबकि श्रीलंका भी एक जीत और एक हार के साथ 60 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है। एशेज सीरीज अपने नाम करने के बाद ऑस्ट्रेलिया 2 जीत और 1 ड्रॉ के साथ 56 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है। इंग्लैंड 1 जीत और 1 ड्रॉ के साथ 32 पॉइंट्स लेकर 5वें स्थान पर है। वेस्टइंडीज दो हार के साथ बिना कोई पॉइंट्स लिए छठे स्थान पर है। हालांकि अभी तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में बांग्लादेश, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका ने अपने अभियान की शुरुआत नहीं की है।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल (icc World Test Championship points table 2019)
नंबर टीम मैच जीत ड्रॉ हार टाई पॉइंट्स
1 भारत 2 2 0 0 0 120
2 न्यूजीलैंड 2 1 0 1 0 120
3 श्री लंका 2 1 0 1 0 120
4 ऑस्ट्रेलिया 4 2 1 1 0 56
5 इंग्लैंड 4 1 1 2 0 32
6 वेस्टइंडीज 2 0 0 2 0 00
7 बांग्लादेश
8 पाकिस्तान
9 साउथ अफ्रीका
नोट: बांग्लादेश, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका ने अभी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपने अभियान की शुरुआत नहीं की है।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स सिस्टम (icc test championship points system)
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नियम के अनुसार दो मैचों की टेस्ट सीरीज में जीतने पर 60 पॉइंट्स, टाई पर 30 पॉइंट्स और ड्रॉ पर 20 पॉइंट्स मिलेंगे। वहीँ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में जीतने पर 40 पॉइंट्स, टाई पर 20 पॉइंट्स और ड्रॉ पर 13 पॉइंट्स मिलेंगे। जबकि चार मैचों की टेस्ट सीरीज में जीतने पर 30 पॉइंट्स, टाई पर 15 पॉइंट्स और ड्रॉ पर 10 पॉइंट्स मिलेंगे। बता दें कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जीतने पर 24 पॉइंट्स, टाई पर 12 पॉइंट्स और ड्रॉ पर 8 पॉइंट्स मिलेंगे।
श्रृंखला में मैच (2) - जीत/टाई/ ड्रा - 60/30/20
श्रृंखला में मैच (3) - जीत/टाई/ ड्रा - 40/20/13
श्रृंखला में मैच (4) - जीत/ टाई/ ड्रा - 30/15/10
श्रृंखला में मैच (5) - जीत/ टाई/ ड्रा - 24/12/8
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS