Test Championship Points 2019: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में भारत ने लगाई लंबी छलांग, देखें पूरी लिस्ट

Test Championship Points 2019: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में भारत ने लगाई लंबी छलांग, देखें पूरी लिस्ट
X
Test Championship Points 2019: भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट में हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपना दबदबा बरकरार रखा है। इस जीत के बाद भारत ने 40 अंक हासिल किए और 160 अंकों के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में अपने नंबर एक स्थान को और मजबूत किया है।

ICC World Test Championship Points Table 2019 मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट में हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपना दबदबा बरकरार रखा है। पहले टेस्ट में भारत ने साउथ अफ्रीका को 203 रनों के बड़े अंतर से हराया है।

इस जीत के बाद भारत ने 40 अंक हासिल किए और 160 अंकों के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में अपने नंबर एक स्थान को और मजबूत किया है। दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में अपना खाता नहीं खोला है।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भारत ने तीन मैच खेले हैं और उन्हें तीनों में जीत मिली है। न्यूजीलैंड और श्रीलंका 60 अंक के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर है। बेहतर नेट रन रेट के आधार पर न्यूजीलैंड श्रीलंका से आगे है।


ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के भी बराबर 56 पॉइंट्स है लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड से आगे है। बता दें कि बांग्लादेश और पाकिस्तान ने अब तक आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी शुरुआत नहीं की है।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कैसे मिलते हैं अंक

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मुताबिक अगर दो टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज होती है, तो जीतने वाली टीम को 60 अंक मिलते हैं। टाई होने पर 30 अंक और ड्रा होने पर 20 अंक मिलते हैं। अगर सीरीज तीन मैचों की हो तो जीतने वाली टीम को 40 अंक मिलते हैं। वहीँ अगर सीरीज चार मैचों की हो तो जीतने वाली टीम को 30 अंक जबकि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जीतने वाली टीम को 24 अंक मिलते हैं। बता दें कि हारने वाली टीम को कोई अंक नहीं मिलेंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story