ICC WTC Points Table: ओवल में एतिहासिक जीत के बाद भारत ने पाकिस्तान से छीना नंबर-1 का ताज

खेल। ओवल टेस्ट (Oval test) में इंग्लैंड (England)को बुरी तरह हराने के बाद टीम इंडिया (team India) को फायदा हुआ है। दरअसल आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग (ICC WTC Points table) में भारत एक बार फिर से टॉप पर आ गया है। जबकि पाकिस्तान (Pakistan) एक पायदान खिसक कर दूसरे स्थान पर है। वहीं सीरीज में दो मैच गंवाने के बाद इंग्लैंड चौथे नंबर पर बरकरार है। इसके साथ ही वेस्टइंडीज (West Indies) तीसरे नंबर पर काबिज है। वहीं ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का दूसरा साइकिल है, जिसमें कई टीमों का सफर भी शुरु नहीं हुआ है।
हालांकि, इस बार पॉइंट्स सिस्टम में बदलाव हुआ है। इस बार मैच जीतने पर 12 अंक दिए जाएंगे। जबकि टाई होने पर 6, ड्रॉ होने पर 4 और हारने पर कोई भी अंक नहीं जुड़ेगा। इसके साथ ही परसेंट ऑफ पॉइंट्स की बात करें तो जीतने पर 100, टाई होने पर 50, ड्रॉ पर 33.33 और हारने पर एक भी पॉइंट्स नहीं जुड़ेगा।
गौरतलब है कि लॉर्ड्स टेस्ट (Lords test) जीतने के बाद भारत आईसीसी की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल (ICC WTC Points Table) में टॉप पर काबिज थी। लेकिन तीसरे टेस्ट में भारत की हार के बाद वह तीसरे नंबर पर खिसक गई थी। जबकि पहले नंबर पर पाकिस्तान की टीम ने कब्जा कर लिया था। इसके बाद एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान से नंबर-1 की पोजिशन छीन ली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS