T20 world cup 2021: ऐसा होने पर अभी भी पहुंच सकता है भारत सेमीफाइनल में, जानिए क्या है पूरा गणित

खेल। 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के हाथों मिली शर्मनाक के बाद टीम इंडिया (Indian Cricket Team) का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना लगभग खत्म माना जा रहा है। हालांकि, टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर नहीं मानी जा रही, क्योंकि अभी भारतीय टीम को अपने 3 मुकाबले ओर खेलने है। भारतीय टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए ये तो पक्का हो गया है, टॉप 4 में पहुंचना बड़ा ही मुश्किल है। टीम इंडिया का हालिय प्रदर्शन खराब होने के कारण सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार के बाद भारतीय टीम अपने ग्रुप में चोथे नंबर पर मौजूद है।
भारत को है इस चमत्कार की उम्मीद
न्यूजीलैंड ने अभी तक अपने 2 मैच खेले हैं, 2 में से एक मुकाबले में जीत दर्ज की है, जिसमे दो प्वॉइंट के साथ ग्रुप 2 में तीसरे नंबर पर मौजूद है। न्यूजीलैंड के अभी 3 मुकाबले खेले जाने बाकी हैं, ऐसे में भारतीय टीम को उम्मीद है की न्यूजीलैंड अपने इन 3 मुकाबलों में से 2 हार जाए ताकि कीवी टीम के 4 अंक ही रहे और वह 6 अंकों के साथ आगे ना पहुंच पाए। हालांकि न्यूजीलैंड हालिया प्रदर्शन को देखते हुए ये नहीं लगता की नामीबिया और स्कॉटलैंड उन्हें हरा पाएगी। तो वही भारतीय टीम के 3 मुकाबलें बाकी है, ऐसे में टीम इंडिया को बचे हुए सभी मुकाबलों में जीतना ज़रूरी है, और बचे हुए इन तीनों मुकाबलों में भारतीय टीम को बड़े अंतर के साथ जीत दर्ज करनी ज़रूरी है ताकि नेट रन रेट सुधर सके।
भारतीय टीम के बचे 3 मुकाबलें
भारतीय टीम को अभी अपने बचे 3 मुकाबले ओर खेलने है, जिसमे 3 नवंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ और 5, 8 को स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ मैदान में उतरना है। अगर भारतीय टीम को सेमीफाइनल की और बढ़ना है तो उसे टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए बड़े अंतर के साथ हराना होगा ताकि नेट रन रेट में इजाफा हो सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS