इमरान ताहिर ने बताया कैसे पत्नी की वजह से पाकिस्तान से नहीं साउथ अफ्रीका के लिए खेला क्रिकेट

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज इमरान ताहिर इस समय यूएई में हैं, वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सदस्य हैं हालांकि अभी तक इमरान को आईपीएल 2020 में एक मैच खेलने को नहीं मिला है। इमरान ताहिर ने पूर्व सीएसके प्लेयर और वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे रविचंद्रन आश्विन के साथ बातचीत की।
इमरान ताहिर और अश्विन की बातचीत, अश्विन के यूट्यूब चैनल के लिए हुई इसमें इमरान ताहिर से अश्विन ने पूछा कि आप पाकिस्तान में जन्मे तो साउथ अफ्रीका के लिए क्रिकेट कैसे खेला। इस पर इमरान ताहिर ने बताया कि उनकी पत्नी पाकिस्तान नहीं आना चाहती थी, और उन्होंने उनसे साउथ अफ्रीका में क्रिकेट करियर बनाने को कहा।
इमरान ताहिर के पसंदीदा गेंदबाज थे पाकिस्तानी
इमरान ताहिर ने बताया कि उनका जन्म पाकिस्तान में हुआ, और उनके आइडल क्रिकेटर इमरान खान, वसीम अकरम आदि थे। वह अब्दुल कादिर, शाहिद अफरीदी जैसी गेंदबाजी करना चाहते थे। फिर उनकी शादी भारतीय मूल की साउथ अफ्रीकन गर्ल से हुई, वह उनके साथ पाकिस्तान में शिफ्ट नहीं होना चाहती थी। आपको बता दें कि इमरान ताहिर की शादी सुमैय्या दिलदार से हुई थी, जिसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका की नागरिकता प्राप्त कर ली थी।
इमरान ताहिर ने ये भी बताया कि उनकी पत्नी सुमैय्या दिलदार ने उनसे कहा कि आप साउथ अफ्रीका क्रिकेट में प्रयास कर सकते हैं, यहां भी मौके बनेंगे और फिर अल्लाह का रहम रहा कि मै सफल क्रिकेटर बना। इमरान ताहिर ने बताया कि उन्हें दुनिया में सबसे ज्यादा चेन्नई सुपर किंग्स क्लब पसंद है, जो उनके दिल के करीब भी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS