IND vs AFG: चार साल बाद भारत दौरा करेगा Afghanistan, मार्च में खेली जाएगी वनडे सीरीज

खेल। अफगानिस्तान (Afghanistan) आगले साल यानी 2022 के मार्च महीने में भारत (India) दौरा करेगा। इस दौरान अफगानिस्तान (Afghanistan) को भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेलनी है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) ने अपने शेड्यूल को जारी करते हुए यह जानकारी दी है। बता दें कि, आगामी 2 सालों में आईसीसी 2 विश्वकप का आयोजन करने वाली है। ऐसे में अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) का पूरा ध्यान वनडे और टी-20 के खेल प्रदर्शन पर रहने वाला है। भारत और अफगानिस्तान के बीच पहली बार साल 2022 में वनडे सीरीज खेली जाएगी। वैसे तो दोनों टीमें बहुत बार एक दूसरे के सामने खेलने ऊतर चुकी हैं लेकिन दोनों टीमों का सामना सिर्फ वर्ल्डकप और एशिया कप के दौरान खेले गए मुकाबलों में ही हुआ है।
अफगानिस्तान ने जारी किया दो साल का शेड्यूल
We are pleased to announce our FTP schedule for 2022-23. This includes a total of 37 ODIs, 12 T20Is & 3 tests in the period. Moreover, the national team will be taking part in various ICC & ACC events in two years.
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) December 13, 2021
More: https://t.co/QObIpDclje@ICC pic.twitter.com/KoujvfTlRi
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी हुए 2 साल के इस शेड्यूल को देखकर ही पता लगाया जा सकता है की अफगानिस्तान बोर्ड वनडे और टी-20 क्रिकेट पर पूरा ध्यान लगाना चाहता है। अफगानिस्तान आने वाले 2 सालों में 37 वनडे, 12 टी-20 और 3 टेस्ट मुकाबले खेलने वाला है। इसमें आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप के मुकाबले भी शामिल हैं। अगर अफगानिस्तान टीम किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचती है तो ऐसे में टीम को और भी ज्यादा मैच खेलने का मौका दिया जाएगा।
4 साल बाद भारत जाएगी अफगानिस्तान टीम
अफगानिस्तान की टीम 4 साल बाद भारत जाएगी। इससे पहले अफगान टीम साल 2018 में भारत आई थी जिसने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला खेला था। इस मुकाबले में शिखर धवन का बल्ला जमकर बोला था उनके शतक के चलते भारत ने इस मुकाबले में जीत दर्ज की थी। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह भी बताया है कि वो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज को लेकर भी दोनों बोर्ड के साथ बात कर रहे हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्थगित हुए टेस्ट मुकाबले को लेकर कोई जानकारी अभी नहीं दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS