IND vs AUS: रोहित शर्मा के गैरमौजूदगी में केएल राहुल की परीक्षा आज, जानें कौन करेगा ओपनिंग

IND vs AUS: भारतीय टीम केएल राहुल की कप्तानी में आज यानि 22 सितंबर ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले मैच में आमने सामने होगी। इस सीरीज के पहले दो वनडे मैचों से रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। यही वजह है कि रोहित शर्मा के जगह राहुल भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि, राहुल कप्तान के रूप में पहली पसंद नहीं हैं। रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम में कप्तान के लिए हार्दिक पांड्या सबसे प्रबल दावेदार हैं। विश्व कप के बाद वनडे में रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी के रूप में केएल राहुल की अग्निपरीक्षा होगी। वहीं रोहित कप्तानी छोड़ेंगे इसकी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। रोहित के 37 साल होने के वजह से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के बाद एक फॉर्मेट छोड़ सकते हैं।
रोहित शर्मा के बाद कप्तानी के दावेदार
-हार्दिक पांड्या (ODI और T20I)
-ऋषभ पंत (सभी प्रारूप)
-केएल राहुल (वनडे)
-श्रेयस अय्यर (सभी प्रारूप)
-जसप्रीत बुमराह
कप्तानी को लेकर आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।
केएल राहुल के सामने प्लेइंग इलेवन की होगी समस्या
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीन में से दो वनडे मैच में केएल राहुल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू के दो मैचों में भारत की कमान संभालेंगे। भारत के पास चार सलामी बल्लेबाज हैं। इनमें से किसे रोहित की गैर मौजूदगी में राहुल शामिल करते हैं यह देखने वाली बात होगी। हालांकि, ईशान किशन इस रेस में सबसे आगे हैं। ईशान किशन वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा हैं, इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रोहित शर्मा के न होने से ईशान किशन और शुभमन गिल भारत के लिए ओपनिंग करेंगे।
Also Read: India vs Australia वनडे से पहले पैट कमिंस ने दिया सिराज पर बयान, जानकर हो जाएंगे हैरान
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS