IND vs AUS: कप्तान केएल राहुल के लिए मुश्किल होगा खिलाड़ियों का चयन, जानिए किसे मिलेगा मौका

IND vs AUS: कप्तान केएल राहुल के लिए मुश्किल होगा खिलाड़ियों का चयन, जानिए किसे मिलेगा मौका
X
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। शुरुआती 2 वनडे के लिए कप्तानी केएल राहुल संभालेंगे। आइए जानते हैं मैच से जुड़ी बातें...

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वनडे मैच में केएल राहुल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। एशिया कप से लौटने के बाद रोहित शर्मा को पहले दो मैचों में आराम दिया गया है। यही वजह है कि राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू के दो मैचों में भारत का कमान संभालेंगे। भारत के पास चार सलामी बल्लेबाज हैं। इनमें से किसे रोहित की गैर मौजूदगी में राहुल शामिल करते हैं यह देखने वाली बात होगी। हालांकि, ईशान किशन इस रेस में सबसे आगे हैं। ईशान किशन वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा हैं, इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रोहित शर्मा के न होने से ईशान किशन और शुभमन गिल भारत के लिए ओपनिंग करेंगे।

मध्यक्रम में ही खेलेंगे राहुल

वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए कप्तान राहुल मध्यक्रम में बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे। इसके अलावा राहुल भारत के लिए विकेट कीपिंग भी करेंगे। हालांकि, मध्यक्रम में राहुल किस नंबर पर बैटिंग करेंगे यह अभी तय नहीं हो पाया है। यदि राहुल को एशिया कप के हिसाब से देखा जाए तो वो 5 नंबर पर बैटिंग करने आ सकते हैं। शुरू के दो मैचों के लिए भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में खिलाड़ियों का चयन राहुल के लिए आसान नहीं होगा। ऐसा माना जा रहा है कि यदि शुरुआती 2 वनडे में शुभमन गिल और ईशान किशन ओपनिंग करते हैं, तो ऋतुराज गायकवाड़ को नंबर-3 के पर मौका मिल सकता है।

शुरुआती 2 वनडे के लिए भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा और वॉशिंगटन सुंदर

Also Read: India-Australia Series: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित-विराट को दिया आराम, अश्विन की वापसी

Tags

Next Story