IND vs AUS: मोहाली में जीत से खुश दिखी भारतीय टीम, सूर्यकुमार नें 590 दिनों बाद जड़ा वनडे अर्धशतक

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। इस जीत के बाद कप्तान केएल राहुल बेहद खुश नजर आए। भारतीय टीम ने वनडे में 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को मोहाली में हराया है। इस जीत पर भारतीय टीम काफी खुश नजर आ रही थी। मैच के बाद कप्तान केएल राहुल ने कहा कि मुझे कप्तानी करना पसंद है। चोट के बाद वापसी कर रहे राहुल अब अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के साथ इस मैच में राहुल ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपना 14वां अर्धशतक जड़ा।
वॉर्नर के अलावा किसी ने नहीं जड़ा अर्धशतक
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए डेविड वॉर्नर ने 52, जोश इंगलिश ने 45, स्टीव स्मिथ ने 41 और मार्नस लाबुशेन ने 39 रनों की पारी खेली। हालांकि, अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से गायकवाड़ और गिल ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। शानदार लय में चल रहे गिल ने 14वें ओवर में मैथ्यू शॉट की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और फिर 16वें ओवर में एक रन के साथ टीम के रनों का आंकड़ा पूरा किया। गायकवाड़ ने 18वें ओवर में एबोट की गेंद पर दो रन लेकर एकदिवसीय करियर का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया।
सूर्यकुमार का 590 दिनों के बाद वनडे अर्धशतक
सूर्यकुमार यादव विश्व के नंबर वन टी20 बल्लेबाज हैं। लेकिन 50 ओवर के प्रारूप में अर्धशतक का सूखा खत्म करने में उन्हें 590 दिन लग गए। लेकिन यह भारतीय क्रिकेट टीम के साथ-साथ रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के लिए भी राहत की बात है। जिन्होंने सूर्यकुमार पर भारी दांव लगाया है। सूर्यकुमार ने शुक्रवार को मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 49 गेंदों में 50 रन की पारी खेलकर अपने खराब वनडे करियर का अंत किया।
Also Read: IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच में लौटा यह दिग्गज खिलाड़ी, आज होगी अग्नि परीक्षा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS