IND vs AUS: World Cup 2023 के लिए भारत का पहला मुकाबला आज, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी भारतीय टीम

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम का आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए पहला मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया से होने जा रहा है। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, जो दोपहर दो बजे से शुरू होगा। इस मैच में दोनों टीम के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
दरअसल, कंगारुओं की टीम पांच वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं। वहीं टीम इंडिया दो बार वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान चाहेंगे कि उनकी टीम जीत पर नजर रखेगी और ऑस्ट्रेलिया को हराएगी। हालांकि, स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित है। ऐसे में कहा जा रहा है कि वह मैच में खेल पाएंगे या नहीं। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने कहा कि वे गिल को भारत की प्लेइंग 11 में शामिल करने पर सही समय पर फैसला लेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए समस्या भारतीय स्पिनरों की होगी क्योंकि आर अश्विन को शार्दुल ठाकुर से ऊपर भारत की प्लेइंग 11 में जगह मिलने की संभावना है। टूर्नामेंट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पैट कमिंस ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पास भारतीय स्पिनरों के लिए एक प्लान है।
भारत के संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, ईशान किशन या शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर या रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिश, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क।
अब तक कितने वनडे मैच खेल चुके हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया 149 वनडे मैचों में एक-दूसरे के सामने आए हैं। जहां मेन इन ब्लू (Men in Blue) ने 56 बार जीत हासिल की है, वहीं 83 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। इसके अलावा 10 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।
ये भी पढ़ें- SA vs SL Match: साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया विश्व रिकॉर्ड
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS