Rohit Sharma: खिलाड़ियों की टुक-टुक बल्लेबाजी देख रोहित को आया गुस्सा, ड्रेसिंग रूम में दी गंदी गालियां

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज Cheteshwar Pujara ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया। एक तरफ जहां नाथन लॉयन और मर्फी की फिरकी गेंदबाजी के सामने कोई भी भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं पाया। वहीं, पुजारा ने अपनी क्लास बल्लेबाजी दिखाते हुए दुनिया को बताया कि उन्हें क्रिकेट की दीवार क्यों कहा जाता है, लेकिन इस मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कप्तान Rohit Sharma पुजारा की टुक-टुक बैटिंग पर गुस्से में नजर आ रहे हैं।
रोहित का रिएक्शन कैमरे में कैद
इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया की पारी को संभालते हुए 142 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा को उनकी यह धीमी पारी रास नहीं आई। जिससे वह भड़क गए। इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा पास बैठे ईशान किशन से इशारों में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि यह टुक-टुक बल्लेबाजी क्यों कर रहा है। उनका रिएक्शन कैमरे में कैद हो जाता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि Rohit Sharma ने कपड़े पहने और ईशान के हाथों पुजारा को मैसेज भेजा। जिसके बाद अगली गेंद पर पुजारा ने सीधा छक्का लगाया। तेज खेलने के कारण वह स्लिप में 59 रन पर आउट हो गए।
बल्लेबाज़ों की टुक टुक से रोहित ख़ुश नहीं हैं.
— Ketan | کیتن (@Badka_Bokrait) March 2, 2023
"#@$% मारे न उधर पीछे @#$%%. क्या ऐसे ऐसे कर रहा है?" pic.twitter.com/ErZdq3AneN
रोहित शर्मा को आक्रामक बल्लेबाजी करना पसंद
मालूम हो कि पुजारा अपना समय लेकर टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं। यही वजह है कि वह डॉट बॉल ज्यादा खेलते हैं, लेकिन एक बार वह पिच का मिजाज पढ़ लेते हैं तो विपक्षी टीम के गेंदबाजों को मुश्किल में डाल देते हैं। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आक्रामक बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। भले ही वो टेस्ट क्रिकेट ही क्यों ना हो। वह तीनों प्रारूपों में अपना स्वाभाविक खेल खेलते नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि वह किसी भी बल्लेबाज को धीमी गति से खेलते देखना पसंद नहीं करते।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS