Ind Vs Aus : भारत के विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल कैमरून ग्रीन को लेकर ग्रेग चैपल का बड़ा बयान

Ind Vs Aus : भारत के विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल कैमरून ग्रीन को लेकर ग्रेग चैपल का बड़ा बयान
X
Ind Vs Aus : 21 वर्षीय कैमरून ग्रीन की ये डेब्यू सीरीज होने जा रही है, वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के विरुद्ध कैमरून ग्रीन को प्लेइंग 11 में भी शामिल किए जाने की पूरी संभावना है। कैमरून ग्रीन को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और भारत के पूर्व कोच ग्रेग चैपल का बयान आया है।

India Vs Australia : लॉकडाउन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय सीरीज ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलने जा रही है। आईपीएल 2020 फाइनल के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दोनों देशों के बीच टी 20, वनडे और टेस्ट मैच सीरीज खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भारतीय क्रिकेट टीम का तीनों फॉर्मेट के लिए एलान हो चुका है, वहीं गुरुवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी भारत के विरुद्ध टी 20 और वनडे टीम की घोषणा कर दी है।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कप्तानी एरोन फिंच करेंगे, तो वहीं टीम में अनुभवी डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेंन मैक्सवेल आदि प्लेयर शामिल है। 18 प्लेयर्स की ऑस्ट्रेलिया टीम में यंग क्रिकेटर कैमरून ग्रीन भी शामिल है।

कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

21 वर्षीय कैमरून ग्रीन की ये डेब्यू सीरीज होने जा रही है, वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के विरुद्ध कैमरून ग्रीन को प्लेइंग 11 में भी शामिल किए जाने की पूरी संभावना है। कैमरून ग्रीन को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और भारत के पूर्व कोच ग्रेग चैपल का बयान आया है।

ग्रेग चैपल ने कैमरून ग्रीन को लेकर बड़ी बात कह दी, उन्होंने कहा कि उन्होंने रिकी पोंटिंग के बाद पहली बार इतना शानदार यंग क्रिकेटर देखा है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को कैमरून ग्रीन से काफी उम्मीदें है, वहीं यंग होने के चलते उन पर सीरीज को लेकर दबाव होगा लेकिन होमग्राउण्ड पर मैच होने की वजह से कैमरून को थोड़ी सहायता जरुरी मिलेगी।

भारत के विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया की टी 20 और वनडे टीम - एरोन फिंच (कप्तान),एलेक्स केरी, जोश हेजलवुड, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस, हेनरिक्स, ग्लेंन मैक्सवेल, मेरेनस लाबुषाणया, सीन एबॉट, एस्टन आगर, सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडाम जेम्पा, मैथ्यू वेड

Tags

Next Story