Ind Vs Aus Test : भारत की टेस्ट टीम में शामिल रिषभ पंत, देखिए पूरी लिस्ट

Ind Vs Aus Test : भारत की टेस्ट टीम में शामिल रिषभ पंत, देखिए पूरी लिस्ट
X
Ind Vs Aus Test : युवा गेंदबाज मुहम्मद सिराज को भारतीय टेस्ट टीम में जगह दी गई है, हाल ही मुहम्मद सिराज ने कहा था कि अब उनकी टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का लक्ष्य है। देखिए ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में किस किस प्लेयर को जगह मिली है।

भारतीय क्रिकेट टीम कोरोना के बाद अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेलने जा रही है। भारतीय क्रिकेट टीम आईपीएल 2020 के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैच सीरीज से पहले वनडे और टी 20 सीरीज खेली जाएगी।

बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान कर दिया है। भारत की टेस्ट टीम में रिषभ पंत को शामिल किया गया है, जबकि वनडे और टी 20 में उन्हें शामिल नहीं किया गया है। टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली टीम को लीड करेंगे तो वहीं अजिंक्य रहाणे को उपकप्तान रहेंगे।

युवा गेंदबाज मुहम्मद सिराज को भारतीय टेस्ट टीम में जगह दी गई है, हाल ही मुहम्मद सिराज ने कहा था कि अब उनकी टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का लक्ष्य है। देखिए ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में किस किस प्लेयर को जगह मिली है।

भारतीय क्रिकेट टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, शुबमन गिल, रिधिमान साहा, रिषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रविंद्र जड़ेजा, रविचंद्रन आश्विन, मोहम्मद सिराज

Tags

Next Story