IND vs AUS WTC Final 2023: पहला दिन का खेल समाप्त, खूब गरजा स्मिथ और ट्रैविस का बल्ला, स्कोर 327 पर 3 विकेट

IND vs AUS WTC Final 2023: पहला दिन का खेल समाप्त, खूब गरजा स्मिथ और ट्रैविस का बल्ला, स्कोर 327 पर 3 विकेट
X
IND vs AUS WTC Final 2023: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल (WTC Final) मुकाबला आज यानी बुधवार से खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत (India) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी (Bowling First) करने का फैसला किया है। यह मैच लंदन (London) के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम (Kennington Oval Stadium) में खेला जा रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि इस मैच में बारिश भी रुकावट डाल सकती है। यहां पढ़ें मैच के पल-पल के अपडेट्स...

IND vs AUS WTC Final 2023: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल (WTC Final) मुकाबला आज यानी 7 जून को शुरू हो गया है। यह मुकाबला 11 जून तक खेला जाएगा। बता दें कि यह मैच लंदन (London) के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम (Kennington Oval Stadium) में खेला जा रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि इस मैच पर बारिश (Rain) का संकट गहरा सकता है। ऐसे में दर्शकों और खिलाड़ियों के रोमांच पर पानी भी फिर सकता है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी (Bowling) करने का फैसला किया। भारतीय टीम की कोशिश होगी कि इस मैच को जीतकर डब्ल्यूटीसी फाइनल अपने नाम किया जाए। यहां पढ़ें इस मैच के तमाम अपडेट्स...

भारत के प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन

डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

IND vs AUS WTC Final Match Updates...

  • पहला दिन का खेल समाप्त हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है। भारत चौथी विकेट पाने के लिए लड़ते रहे, लेकिन कुछ हाथ नहीं आया। स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड ने कमाल की बल्लेबाजी की है। दोनों खिलाड़ी अभी नाबाद हैं। हेड 146 रन पर नाबाद हैं, जबकि स्मिथ 95 रन पर नाबाद हैं। इसके साथ ही खेल समाप्ती तक ऑस्ट्रेलिया ने 85 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर 327 रन बना लिए हैं।
  • ऑस्ट्रेलिया टीम काफी मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है। चौथे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड के बीच दोहरा शतकीय साझेदारी हो गई है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 276 रन पर 3 विकेट है।
  • ऑस्ट्रेलिया ने मैच में पकड़ बना कर रखा है। शुरुआती तीन झटके लगने के बाद स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड ने पारी को संभाल कर रखा है। यहां भारत को विकेट चटकाने की सख्त जरूरत है, नहीं तो भारत के लिए मैच जीतना आसान नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया ने 72 ओवर के खेल के बाद 271 रन बना लिए हैं, जबकि सिर्फ 3 विकेट खोए हैं।
  • स्टीव स्मिथ भी हेड का भरपूर सहयोग दे रहे हैं और दूसरी छोड़ से पारी को संभाल कर रखा है। स्मिथ 179 गेंदों में 74 रन पर नाबाद हैं। उन्होंने अपनी पारी में अब-तक 11 चौके जड़ दिए हैं।
  • ट्रैविस हेड ने तूफानी शतकीय पारी खेली है। हेड महज 120 गेंदों में 107 रनों के निजी स्कोर पर नाबाद खेल रहे हैं। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और एक छक्के जड़े हैं।
  • ऑस्ट्रेलिया ने 28 ओवर के बाद तीन विकेट खोकर 97 रन बना लिया है। ट्रैविस हेड और स्टीवन स्मिथ मैदान पर डटे हुए हैं।
  • ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट भी गिर चुका है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मार्नस लाबुशेन को 26 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया है।
  • ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 23 ओवर में 73 रन है, जबकि 2 विकेट भी गंवा दिए हैं।
  • ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लग गया है। भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने डेविड वॉर्नर को 43 के निजी स्कोर पर ढेर कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया को यह झटका 73 के स्कोर पर लगा है।

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दे दिया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ओपनिंग करने के लिए आए थे, लेकिन सिराज ने ख्वाजा को जीरो रन के स्कोर पर चलता कर दिया। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 2 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया है। इसके बाद मारनस लबसचगने बैटिंग के लिए आए हैं। अभी ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14 ओवर के बाद एक विकेट खोकर 38 रन है।

ये भी पढ़ें...WTC Final 2023: रोहित शर्मा के पास कपिल देव और धोनी के क्लब में शामिल होने का मौका

Tags

Next Story