IND vs AUS WTC Final Day 2: संकट में भारतीय टीम, 142 के स्कोर पर आधी टीम लौटी पवेलियन

IND vs AUS WTC Final Day 2: संकट में भारतीय टीम, 142 के स्कोर पर आधी टीम लौटी पवेलियन
X
IND vs AUS WTC Final Day 2: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल मैच (Final Match) ओवल स्टेडियम (Oval Stadium) में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 327 रन बना लिए थे, लेकिन भारत के पास अब भी मैच में वापसी करने का मौका है, पढ़ें कैसे...

IND vs AUS WTC Final Day 2: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल मैच (Final Match) इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम (Oval Stadium) में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन, 7 जून को भारत (India) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian Team) ने अपना पहला विकेट सिर्फ 2 रन के स्कोर पर खो दिया था। ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने शून्य के स्कोर पर चलता किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट 71 रन पर डेविड वार्नर (David Warner) के रूप में गिरा। फिर तीसरा विकेट मार्नस लाबूशेन (Marnus Labuschagne) का 76 रन के कुल स्कोर पर गिरा। इस समय तक भारत मैच में बढ़त बनाए हुए था।

स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की साझेदारी

तीसरा विकेट गिरने के बाद स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और ट्रेविस हेड (Travis Head) ने टीम का मोर्चा संभाल रखा है। शुरुआत में दोनों संभलकर बल्लेबाजी करते रहे, लेकिन क्रीज पर पैर जमाने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने चौथे विकेट के लिए 251 रनों की अविजित साझेदारी की है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 327 रन बना लिए हैं, जिनमें स्टीव स्मिथ ने 227 गेंदों पर 95 रन और ट्रेविस हेड ने 156 गेंदों पर 146 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

यह भी पढ़ें - यहां पढ़ें पहले दिन के खेल का पूरा लेखा-जोखा

भारत के पास अब भी वापसी करने का मौका

आज दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर भारतीय टीम (Indian Team) के पास मैच में वापसी करने का पूरा मौका है। आज जब भारतीय गेंदबाज मैच में गेंदबाजी करने उतरेगें तो कल शाम की तरह थके नहीं होंगे। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के पास पूरा मौका है कि स्मिथ और हेड की जोड़ी को तोड़कर मैच में वापसी कर सके। वहीं, स्मिथ और ट्रेविस को एक बार फिर से पांव जमाना पड़ेगा। कल आखिरी सेशन (Session) में भारत ने नई गेंद भी ली थी। अगर दूसरे दिन के पहले सेशन में इस नई गेंद ने भारतीय गेंदबाजों के मन मुताबिक टर्न और स्विंग ली तो भारत को इसका फायदा मिल सकता है।

यहां पढ़ें मैच के अपडेट्स...

  • भारतीय टीम को पांचवां झटका लग गया है। टीम को मुश्किल की घड़ी से निकालने वाले रविंद्र जडेजा 48 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। भारत का स्कोर 149 रन पर 5 विकेट।
  • भारत के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली भी पवेलियन को लौट गए हैं। विराट 14 रन के स्कोर पर आउट हो गया है। भारत का स्कोर 87 रन पर 4 विकेट।
  • भारत को तीसरा झटका लगा है। चेतेश्वर पुजारा 14 रन बनाकर पवेलिय लौट गए हैं।
  • रोहित और गिल के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली मैदान पर खेल रहे हैं।
  • कप्तान रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल ने भी अपनी विकेट गंवा दी है। गिल सिर्फ 13 रन बनाकर पवेलियन को लौट गए हैं। भारत को 30 के स्कोर पर दो झटके लग गए हैं।
  • भारत को पहला झटका लग गया है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारत को पहला झटका 30 रन के स्कोर पर लगा है।
  • ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी समाप्त होने के बाद भारत की पहली पारी की शुरुआत हो चुकी है। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए हैं।
  • WTC फाइनल का दूसरा दिन भारत के नाम रहा है। आज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने धाराशायी हो गए। आज ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 127 रन बनाए हैं, लेकिन 7 विकेट गंवा दिए हैं। इस तरह ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 454 रन पर ऑल आउट हो गया है।
  • आज WTC फाइनल का दूसरा दिन है, लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट के नुकसान पर 422 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन के पहले सेशन में भारत ने मैच में शानदार वापसी की है।भारतीय तेज गेंदबाजों ने लंच से पहले तक 97 रन देकर चार विकेट चटका लिए हैं।
  • मिचेल स्टार्क के विकेट के रूप में भारत को मिली 7वीं सफलता, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 402 रन।
  • ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 400 रन पूरे कर लिए हैं। एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं।
  • ऑस्ट्रेलिया का 387 के स्कोर पर छठा विकेट गिरा गया है। शार्दूल ठाकुर ने स्टीव स्मिथ को 121 के निजी स्कोर चलता किया।
  • मोहम्मद शमी ने 376 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पांचवा झटका दिया है। कैमरन ग्रीन 6 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन को लौट गए हैं।
  • WTC फाइनल के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। मैच शुरू होते ही ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लग गया है। मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड को अपना शिकार बना लिया है। ऑस्ट्रेलिया का 361 रन के स्कोर पर चौथा विकेट गिर गया है।

Tags

Next Story