IND vs AUS WTC Final Day 3: भारत को मिली चोथी सफलता, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 120 रन पर 4 विकेट

IND vs AUS WTC Final Day 3: भारत को मिली चोथी सफलता, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 120 रन पर 4 विकेट
X
IND vs AUS WTC Final Day 3: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल (WTC Final) मुकाबले का आज तीसरा दिन है। फिलहाल भारतीय टीम काफी मुश्किलों में है। भारत ने 151 रन के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं। ऐसे में अगर भारत को फॉलोऑन बचाना है, तो 270 रनों तक पहुंचना होगा। भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और श्रीकर भरत नाबाद हैं। यहां पढ़ें मैच के बीते दो दिनों का लेखा-जोखा और मैच के पल-पल के अपडेट्स...

IND vs AUS WTC Final Day 3: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल (WTC Final) मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला 7 जून से 11 जून के बीच खेला जा रहा है। इस मैच का दो दिन का खेल खत्म हो चुका है। आज इस मैच का तीसरा दिन है। बता दें कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम जब बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी, तो शुरू में ऐसा लगा कि वह भारतीय गेंदबाजों के सामने बौने साबित हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में मात्र 76 रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए, लेकिन फिर ट्रेविस हेड (Travis Head) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने पारी को संभाली, दोनों के बीच 285 रनों की विशाल पार्टनरशिप हुई। हालांकि मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 127 रन बनाने में अपने 7 विकेट गंवा दिए और पहली पारी में 469 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गए। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने कुल 4 विकेट झटके। पहला दिन का खेल खत्म, स्मिथ और ट्रेविस के बल्ले ने उगला आग, स्कोर 327 पर 3 विकेट, क्लिक कर पढ़ें...

Also Read: दूसरे दिन संकट में रही भारतीय टीम, 151 के स्कोर पर गंवाए 5 विकेट

भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब

भारत की कोशिश थी कि ऑस्ट्रेलिया के 469 रन के स्कोर को पार किया जाए और ऑस्ट्रेलिया को लीड दिया जाए, लेकिन भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया टीम के समक्ष शुरुआत से ही नहीं टिक पाए। सबसे पहले ओपनिंग करने आए कप्तान रोहित शर्मा 15 रन के निजी स्कोर पर चलते बने, इस तरह भारत को पहला झटका महज 30 रन के स्कोर पर लग गया। इसके तुरंत बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भी पवेलियन की राह पकड़ ली और 13 रन बनाकर आउट हो गए। भारत को 30 के ही स्कोर पर लगातार दो झटका लग गया। भारत का नैया डूबने लगा था, अब देश भर के फैंस की नजर थी विश्व के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) पर। ओपनर के आउट होने के बाद विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा बैटिंग के लिए मैदान पर आए, लेकिन दोनों ने टीम को निराश कर दिया और दोनों बल्लेबाज अपने 14-14 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इस तरह भारत का स्कोर 71 रन पर 4 विकेट हो गया।

फॉलोऑन बचाने के लिए बनाने होंगे 270 रन

इस समय तक भारतीय टीम बहुत खराब स्थिति में थी, फिर रविंद्र जडेजा ने पारी को संभालने की कोशिश की और 48 रन का निजी स्कोर बनाया और 142 के स्कोर पर आउट हो गए। इस तरह भारत को सिर्फ 142 रन पर ही पांचवां झटका भी लग गया। फिलहाल अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 29 रन के निजी स्कोर पर और श्रीकर भरत (Shrikar Bharat) 5 रन के निजी स्कोर पर नाबाद हैं। दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक भारत का स्कोर 151 रन पर 5 विकेट है। भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 270 रनों की जरूरत है। भारत अभी 151 के स्कोर पर है, इसका अर्थ है कि अगर भारत 119 रन और बना लेते हैं, तो फॉलोऑन बचा लेंगे। आज मैच का तीसरा दिन है, मुकाबला शाम 3:30 से शुरू होगा। भारतीय टीम की पूरी कोशिश होगी कि अगर ऑस्ट्रेलिया के समक्ष एक अच्छा स्कोर नहीं भी बना सकें, तो कम से कम फॉलोऑन बचा लिया जाए।

यहां पढ़ें WTC फाइनल मैच केअपडेट्स...

  • ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लग गया है। जडेजा ने भारत को दो सफलता दिला दी है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 120 रन पर 4 विकेट है।
  • भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका दे दिया है। उस्मान ख्वाजा भी सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गया है।
  • भारत को पहली सफलता हाथ लग गई है। मोहम्मद सिराज ने डेविड वार्नर को आउट कर दिया है।
  • भारतीय टीम 296 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए हैं। भारतीय बल्लेबाजों ने तमाम मुश्किलों के बाद भी फॉलोऑन बचा लिया है। अब जीत की जिम्मेदारी गेंदबाजों के कंधे पर होगी।
  • दूसरी ओर से पारी से संभालने वाले शार्दुल ठाकुर भी आउट हो गए हैं। उन्होंने 109 गेंदों में 51 रन बनाए। भारत का स्कोर 294 पर 9 विकेट।
  • रहाणे के बाद उमेश यादव भी हुए आउट। उमेश 5 रन बनाकर आउट हुए। भारत का स्कोर 293 रन बनाकर 8 विकेट है।
  • अजिंक्य रहाणे अपने शतक से 11 रन दूर रह गए हैं। रहाणे के रूप में भारत को सातवां झटका लगा है। रहाणे 89 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।
  • अजिंक्य रहाणे ने भारत पर से फॉलोऑन का खतरा टाल दिया है। लंच ब्रेक हो गया है, रहाणे अभी नाबाद हैं। रहाणे ने अब तक 122 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली है। वहीं, दूसरे छोड़ पर शार्दुल ठाकुर भी खूब साथ दे रहे हैं। ठाकुर 83 गेदों में 36 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत का स्कोर 260 रन पर 6 विकेट है।
  • ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छठा झटका दे दिया है। श्रीकर भरत 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

Tags

Next Story