Ind Vs Ban: भारत ने रोमांचक मुकाबला जीता, बांग्लादेश को 5 रन से हराया, सेमीफाइनल का टिकट लगभग तय

Ind Vs Ban T20 Match: भारतीय टीम आज टी20 वर्ल्ड कप का चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारत ने निर्धारित ओवर में 184 रन बनाए। 185 रन के लक्ष्य को पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 145 रन पर ही सिमट गई। भारत ने 5 रन से जीत हासिल की।
बांग्लादेश प्लेइंग-11: नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, यासिर अली, मोसादेक हुसैन, शोरफुल इस्लाम, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद
भारत प्लेइंग-11: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
India vs Bangladesh T20 LIVE Update
* भारत की 5 रन से जीत हुई।
* बांग्लादेश को आखिरी 6 गेंद में 20 रन की जरूरत है।
* 15 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 131 रन 6 विकेट के नुकसान पर।
* मोसद्दक होसैन को 6 रन हार्दिक ने क्लीन बोल्ड किया।
* हार्दिक पंड्या ने यासिर अली को कैच आउट किया। बांग्लादेश को 5वां झटका।
* पारी के 12वें ओवर में अर्शदीप ने हुसैन के बाद शाकिब अल हसन को किया आउट।
* अर्शदीप सिंह ने भारत को दिलाई तीसरी सफलता। अफीफ हुसैन 3 रन बनाकर कैच आउट हुए।
* बांग्लादेश को आखिरी 5 ओवर में 52 रन की जरूरत है।
* 10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 88 रन।
* मोहम्मद शमी ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता। नजमुल होसैन 21 रन बनाकर कैच आउट हुए।
* 8 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 74 रन पहुंचा।
* मैच शुरू होते ही भारत को पहला विकेट मिला। लय में नजर आ रहे लिटन दास को केएल राहुल ने रनआउट किया।
* बारिश के बाद मैच एक बार फिर से शुरू हुआ।
* बारिश के कारण हुई देरी की वजह से डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर अब बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का लक्ष्य मिला। अब बांग्लादेश को 9 ओवर में 85 रनों की जरूरत है।
* ताजा अपडेट, एडिलेड ओवल में बारिश रुकी। 4 बजकर 50 मिनट पर मैच शुरु होगा।
* डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से बांग्लादेश के लिए रिवाइज्ड टारगेट-
18 ओवर में 169
15 ओवर में 142
13 ओवर में 122
10 ओवर में 89
* डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से बांग्लादेश 17 रन आगे है। ताजा अपडेट, पिच को पूरी तरह से ढक दिया गया है। अगर मैच नहीं हुआ तो बांग्लादेश 17 रन से जीत जाएगी।
* 7 ओवर खत्म होने के साथ ही एडिलेड ओवल के मैदान में बारिश शुरु हो चुकी है। बांग्लादेश का स्कोर 7 ओवर के बाद 66 रन, भारत को पहले विकेट की तलाश है।
* पारी के पहले ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर बिना विकेट के 60 पार हुआ।
* लिटन दास ने जड़ा अर्धशतक। 21 गेंद में 51 रन बनाए।
* बांग्लादेश के ओपनर शान्तो और लिटन दास की शानदार बल्लेबाजी। 5 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर बिना विकेट गंवाए 44 रन पहुंचा।
* कोहली की शानदार 64 रनों की पारी की बदौलत भारत का स्कोर 84 रन पहुंचा। भारत ने बांग्लादेश को 185 रन का लक्ष्य दिया।
* पारी के आखिरी ओवर में अश्विनी की दमदार बल्लेबाजी।
* कोहली की शानदार बल्लेबाजी। भारत का स्कोर 19वें ओवर के बाद 170 रन पहुंचा।
* अक्षर पटेल के रुप में भारत का छठा विकेट गिरा। पटेल ने 7 रन बनाए।
* 18 ओवर के बाद 157 रन पहुंचा।
* विराट कोहली ने वर्ल्ड कप का तीसरा अर्धशतक जड़ा। 37 गेंद में पूरा 50 पूरा किया।
* 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 140 रन पर 4 विकेट।
* दिनेश कार्तिक क्रीज पर उतरे।
* गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने हार्दिक पंड्या को 5 रन पर आउट किया।
* विराट कोहली 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद। भारत का स्कोर 15 के बाद 130 रन पहुंचा।
* 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 119 रन पहुंचा।
* सूर्यकुमार यादव को शाकिब अल हसन ने क्लीन बोल्ड किया। 30 रन बनाकर सुर्या लौटे पवेलियन।
* विराट और सुर्या 30-30 के स्कोर पर क्रीज में मौजूद। भारत का स्कोर 2 विकेट पर 115 रन।
* भारतीय टीम का स्कोर 11वें ओवर में 100 के पार। कोहली की दमदार पारी जारी।
* 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 92 रन पहुंचा। विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर मौजूद हैं।
* केएल राहुल ने टूर्नामेंट का पहला अर्धशतक बनाया। राहुल ने अपनी पारी में 3 चौके ओर 4 छक्के लगाए।
* भारत को लगा दूसरा झटका, शाकिब अल हसन ने केएल राहुल को आउट किया। राहुल ने अर्धशतक लगाया।
* 9 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 71 रन पहुंचा।
* पारी के 8वें ओवर में भारत ने पूरे किये 50 रन, स्पिनर शाकिब अल हसन के एक ओवर में आए 10 रन।
🚨 Yet another milestone unlocked 🔓@imVkohli becomes the leading run-getter in the Men's #T20WorldCup! 🔝 👏
— BCCI (@BCCI) November 2, 2022
Follow the match ▶️ https://t.co/Tspn2vo9dQ#TeamIndia | #INDvBAN pic.twitter.com/P6Ipxt4XRG
* विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनें। महेला जयवर्धन को पीछे छोड़।
* 7 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 42 रन पहुंचा।
* पारी के पहले 6 ओवर में भारत ने एक विकेट गंवाकर 37 रन बनाए। केएल राहुल 21 और विराट कोहली 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
* पारी के चौथे ओवर में भारत को लगा पहला झटका। कप्तान रोहित शर्मा ने 2 रन बनाए।
* भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग के लिए मैदान में उतरे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS