Ind Vs Ban U19 Final : बांग्लादेशी गेंदबाज पर आग बबूला हुए बल्लेबाज दिव्यांश, देखिये क्यों आया दिव्यांश को गुस्सा

Ind Vs Ban U19 Final : भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम विश्वकप फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। भारतीय U19 क्रिकेट टीम की ओर से बल्लेबाज दिव्यांश सक्सेना और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत की। दोनों भारतीय बल्लेबाज शुरू में बड़े शॉट खेलने से बच रहे थे और नरम रवैया अपना रहे थे। लेकिन गेंदबाज की हसन साकिब की एक हरकत पर बल्लेबाज दिव्यांश सक्सेना को काफी गुस्सा आ गया। गुस्से में आए दिव्यांश सक्सेना गेंदबाज की ओर कुछ कहते हुए बढे इस पर अंपायर को बीच में आकर मामला शांत करना पड़ा।
भारतीय क्रिकेटर दिव्यांश सक्सेना
दरअसल मैच के दूसरे ओवर में बांग्लादेशी गेंदबाज हसन साकिब ने एक गेंद डाली जिस पर दिव्यांश से डिफेंस किया। गेंदबाज ने गेंद पकड़कर तुरंत बल्लेबाज की ओर फेंकी जिस पर बल्लेबाज दिव्यांश सक्सेना बाल बाल बच गए।
Bangladesh strike!
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 9, 2020
Avishek Das who has been bought into the side for today's game has Divyaansh Saxena caught at point with his third ball 👏 #U19CWC | #INDvBAN | #FutureStars pic.twitter.com/q97IPb99x8
गेंदबाज द्वारा किया गया थ्रो विकेट्स की बजाय बल्लेबाज के सर के करीब से गुजरी। इस गलत थ्रो पर बल्लेबाज दिव्यांश सक्सेना को गुस्सा आया और वो कुछ कहते हुए गेंदबाज की और बढ़े। इसके बाद अंपायर को बीच में आकर दोनों ही युवा खिलाडियों को समझकर शांत करना पड़ा। हालांकि दिव्यांश सक्सेना बड़ी पारी नहीं खेल सके और अविषेक दास ने उन्हें 2 रन पर कैच आउट करवा दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS