Ind Vs Ban U19 Final : बांग्लादेशी गेंदबाज पर आग बबूला हुए बल्लेबाज दिव्यांश, देखिये क्यों आया दिव्यांश को गुस्सा

Ind Vs Ban U19 Final : बांग्लादेशी गेंदबाज पर आग बबूला हुए बल्लेबाज दिव्यांश, देखिये क्यों आया दिव्यांश को गुस्सा
X
Ind Vs Ban U19 Final: भारत बनाम बांग्लादेश अंडर 19 टीम के बीच आज विश्वकप जीतने के लिए भिड़ंत हो रही है। मैच के दूसरे ओवर में ही बल्लेबाज दिव्यांश और गेंदबाज साकिब के बीच कहासुनी हो गई। आइए देखें आखिर दूसरे ओवर में ऐसा क्या हुआ जिसने बल्लेबाज दिव्यांश को आग बबूला हो गए।

Ind Vs Ban U19 Final : भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम विश्वकप फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। भारतीय U19 क्रिकेट टीम की ओर से बल्लेबाज दिव्यांश सक्सेना और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत की। दोनों भारतीय बल्लेबाज शुरू में बड़े शॉट खेलने से बच रहे थे और नरम रवैया अपना रहे थे। लेकिन गेंदबाज की हसन साकिब की एक हरकत पर बल्लेबाज दिव्यांश सक्सेना को काफी गुस्सा आ गया। गुस्से में आए दिव्यांश सक्सेना गेंदबाज की ओर कुछ कहते हुए बढे इस पर अंपायर को बीच में आकर मामला शांत करना पड़ा।

भारतीय क्रिकेटर दिव्यांश सक्सेना

दरअसल मैच के दूसरे ओवर में बांग्लादेशी गेंदबाज हसन साकिब ने एक गेंद डाली जिस पर दिव्यांश से डिफेंस किया। गेंदबाज ने गेंद पकड़कर तुरंत बल्लेबाज की ओर फेंकी जिस पर बल्लेबाज दिव्यांश सक्सेना बाल बाल बच गए।

गेंदबाज द्वारा किया गया थ्रो विकेट्स की बजाय बल्लेबाज के सर के करीब से गुजरी। इस गलत थ्रो पर बल्लेबाज दिव्यांश सक्सेना को गुस्सा आया और वो कुछ कहते हुए गेंदबाज की और बढ़े। इसके बाद अंपायर को बीच में आकर दोनों ही युवा खिलाडियों को समझकर शांत करना पड़ा। हालांकि दिव्यांश सक्सेना बड़ी पारी नहीं खेल सके और अविषेक दास ने उन्हें 2 रन पर कैच आउट करवा दिया।

Tags

Next Story