Ind vs Eng 1st Test: पहले टेस्ट में अश्विन को नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह, सोशल मीडिया पर ये रिएक्शन

खेल। नॉटिंघम (Nottingham) में भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें इंग्लैंड टीम (England) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना जबकि भारती टीम गेंदबाजी कर रही है। वहीं भारतीय टीम में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। इसी क्रम में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (RaviChandran Ashwin) को प्लेइंग इलेवन (Playing XI) में जगह नहीं मिली है। उन्हें बाहर बैठाया गया, जबकि उनकी जगह शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को मौका दिया गया है।
वहीं भारतीय बल्लेबाज अक्सर इंग्लैंड की जमीन पर लड़खड़ाती नजर आती है, ऐसे में बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए अश्विन को बाहर बैठाया गया। साथ ही शार्दलु के रूप में इंग्लैंड में स्विंग का फायदा उठाने के लिए एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर को मौका दिया गया। लेकिन आर अश्विन को बाहर करने पर सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई है, पूर्व वसीम जाफर ने अपने ट्वीट में एक फनी प्रतिक्रिया दी। बता दें कि खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 61 रन है।
The worry with the tail has meant that India has gone in with the all-rounder in Jadeja rather than the best spinner in the world in Ashwin. It is a horses for courses selection for Trent Bridge where 84% of wickets in recent times have gone to pace
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) August 4, 2021
The worry with the tail has meant that India has gone in with the all-rounder in Jadeja rather than the best spinner in the world in Ashwin. It is a horses for courses selection for Trent Bridge where 84% of wickets in recent times have gone to pace
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) August 4, 2021
भारत की Playing XI - रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड की Playing XI- रॉरी बर्न्स, डी सिब्ली, जैक क्रॉली, जो रूट, जॉन बेयरस्ट्रो, डेनियल लॉरेंस, जॉस बटलर, सैम कुरेन, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS