Ind vs Eng 1st Test: नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी, 10 साल लगातार जीती है टीम इंडिया

खेल। बुधवार से भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज (Test Series) का आगाज होने जा रहा है। इस मैच से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे सीजन की भी शुरुआत हो जाएगी। वहीं दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला नॉटिंघम (Nottingham) के ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge Cricket Ground) में खेला जाएगा। बता दें कि नॉटिंघम में दोनों टीमों में से इंग्लैंड (England) के खिलाफ भारत (Ind) का पलड़ा बराबर है।
Preparations ✅
— BCCI (@BCCI) August 4, 2021
Stage Set 👌
It's a matter of few hours before we witness the LIVE action from Trent Bridge 👏 👏 #TeamIndia #ENGvIND
ARE YOU READY❓ pic.twitter.com/QrGYqoCtFE
दरअसल दोनों टीमों के बीच नॉटिंघम में अबतक 7 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिनमें से भारत ने दो और इंग्लैंड ने दो टेस्ट मुकाबले जीते हैं, जबकि तीन मैच ड्रॉ खेले गए हैं। इसके साथ ही भारतीय टीम ने इस मैदान पर अपना आखिरी मुकाबला 18 से 22 अगस्त 2018 के बीच खेला था। इसमें भारत ने इंग्लैंड पर 203 रनों से जीत दर्ज की थी। बता दें कि भारतीय टीम ने नॉटिंघम में पिछले 10 सालों से एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है, वहीं साल 2011 में 29 जुलाई से 2 अगस्त के बीच खेले गए टेस्ट मैच में भारत को आखिरी हार का सामना करना पड़ा था।
वहीं एंड्रयू स्ट्रॉस की अगुवाई में इंग्लैंड ने वह टेस्ट 319 रनों से जीता था। इसके बाद 2014 मं खेला गया मुकाबला 9 से 13 जुलाई के बीच खेला गया लेकिन वह मैच ड्रॉ रहा था। वह मुकाबला एमएस धोनी की कप्तानी में खेला गया था जबकि इंग्लैंड की कमान एलिस्टेयर कुक के हाथों में थी।
भारत और इंग्लैंड के बीच 1932 से अबतक कुल 126 टेस्ट मैच खेले गए हैं इसमें भारत ने महज 29 में जीत दर्ज की है जबकि 48 मुकाबले इंग्लैंड के नाम रहे जबकि 49 ड्रॉ रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS