Ind vs Eng: 23 मार्च से वनडे सीरीज का आगाज, अब इंग्लैंड से सीरीज ही नहीं बल्कि छीनना होगा नंबर वन का ताज

खेल। इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) और पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) अपने नाम करने के बाद, अब भारत वनडे सीरीज (ODI Series) पर भी कब्जा करना चाहेगा। 23 मार्च से पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में तीन मैचों की सीरीज की शुरूआत होगी। वहीं दूसरा मैच 26 और तीसरा 28 मार्च खेला जाएगा। हालांकि, भारत को इस बार सिर्फ सीरीज ही नहीं बल्कि इंग्लैंड से नंबर वन का खिताब भी हासिल करना होगा। बता दें कि इंग्लैंड आईसीसी (ICC) की वनडे रैंकिंग (ODI Ranking) में 123 रेटिंग के साथ नंबर वन है, जबकि भारत 117 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। इसके साथ ही न्यूजीलैंड (New Zealand) तीसरे और ऑस्ट्रेलिया (Australia) 111 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर है।
नंबर 1 की राह नहीं आसान
भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच होने वाली वनडे सीरीज (ODI Series) में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम के पास नंबर वन बनने का मौका है। वो चाहे तो इंग्लैंड को तीनों मैचों में हराकर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर सकती है। जिससे अंकतालिका में अपने नंबर बढ़ा कर नंबर वन की पोजिशन अपने नाम कर सकती है। लेकिन यह इतना आसान नहीं होगा क्योंकि इंग्लैड ने टेस्ट हो या टी20 मैच भारत को कड़ी टक्कर दी है। इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की नेतृत्व वाली टीम को किसी भी विभाग में कम नहीं आंका जा सकता है। फिर चाहे वह बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी या फील्डिंग। वह मजबूत टीम बन कर उभरी है।
मैच का समय, लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग
सीरीज के तीनों मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेले जाएंगे। जबकि, टॉस 1 बजे होगा। साथ ही मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। और लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ जियो टीवी और हॉटस्टार पर उठा सकते हैं।
भारतयी टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर।
इंग्लैंड की टीम- इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, मैट पर्किंसन, आदिल रशीद, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ले और मार्क वुड।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS