IND vs ENG: ये खिलाड़ी होगा विराट सेना का हिस्सा, पहले टेस्ट के लिए संभावित Playing XI

खेल। बुधवार से भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज (Test Series) शुरु होने जा रही है। वहीं सीरीज का पहला मुकाबला नॉटिंघम (Nottingham) के ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge Cricket Ground) में खेला जाएगा, इस मुकाबल में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वहीं टीम में संतुलन बनाने के लिए कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को सोच समझ कर फैसले लेने होंगे। दरअसल भारतीय टीम (Team India) में निचला क्रम रन बनाने के हिसाब से नाकामयाब है। टीम के पास सिर्फ दो सलामी बल्लेबाज हैं जिसमें से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी सक्षम हैं लेकिन इंग्लैंड की भोगौलिक परिस्थितियों में उन्होंने टेस्ट मैचों में उन्होंने पारी का आगाज नहीं किया है। दूसरे बल्लेबाज हैं केएल राहुल (KL Rahul) जो हैं तो बेहद प्रतिभाशाली लेकिन उन्हें भी पारी का आगाज करने का अनुभव नहीं हैं।
Just 1⃣ sleep away from the series opener ⌛️#TeamIndia #ENGvIND pic.twitter.com/aXuLl3HvQF
— BCCI (@BCCI) August 3, 2021
हनुमा विहारी को मिल सकता है मौका
दरअसल राहुल ने टेस्ट में 2 हजार से ज्यादा रन बनाए और मयंक अग्रवाल के सिर में चोट लगने के बाद उनकी ही जोड़ी रोहित शर्मा के साथ बनेगी। वहीं टीम में हार्दिक पंड्या की कमी भी खलेगी और दो विशेषज्ञ स्पिनरों की उपयोगिता पर भी सवाल उठ सकते हैं। इसके साथ ही अभिमन्यु ईश्वरन ने मार्च 2000 में प्रथम श्रेणी का मुकाबला खेला था जिसमें उनका प्रदर्शन काफी खराब था। ऐसे में सवाल उठता है कि टीम उनको चुनेगी? वहीं हनुमा विहारी पर भी टीम की नजर रहेगी, उन्हें भी मौका मिल सकता है क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नई गेंद का सामना कर चुके हैं। इसके साथ ही विहारी की ऑफ स्पिन गेंदबाजी और रविचंद्रन अश्विन की मौजूदगी में टीम में शार्दुल ठाकुर के खेलने का मौका मिल सकता है।
बुमराह और सिराज की अनदेखी करना आसान नहीं
इसके बाद नाम आता है गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का जो टेस्ट गेंदबाज के रूप में पहले जैसी सफलता हासिल नहीं कर पाए लेकिन पिछी सीरीज में अच्छे प्रदर्नन से उन्हें शुरुआती टेस्ट में खेलने का मौका मिल सकता है। वहीं बुमराह के बाद मोहम्मद सिराज की भी अनदेखी नहीं की जा सकती, पिछली बार इंग्लैंड दौरे पर कोहली की कप्तानी को लेकर कई सवाल उठे थे जब लॉर्ड्स की घास से भरी पिच पर उन्होंने सिराज की जगह कुलदीप यादव को टीम में चुना था।
सीनियर खिलाड़ियों को विशेष करना होगा
ट्रेंट ब्रिज की घास वाली पिच पर कोहली ब्रिगेड की राह आसान नहीं होने वाली है। ऐसे में हाल में आलोचना का सामना करने वाले चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टीम में रहते हुए कुछ विशेष करना होगा। वहीं टीम में इन दोनों के स्थान को अभी भी कोई खतरा नहीं है क्योंकि टीम के पास सूर्यकुमार यादव जैसे विकल्प मौजूद हैं।
Getting into the groove for the 1⃣st #ENGvIND Test be like 👌 💪#TeamIndia pic.twitter.com/giBp5nk09s
— BCCI (@BCCI) August 2, 2021
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा/ हनुमा विहारी, रविचंद्र अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS