Ind vs Eng: तीन बदलाव के साथ उतर सकती है इंग्लैंड, ये हो सकती है Playing XI

खेल। India vs England 2nd ODI: शुक्रवार को भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मैच दोपहर 1.30 बजे से पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम (Maharastra Cricket Stadium) में खेला जाएगा। वहीं इंग्लैंड टीम (England Team) अपनी प्लेइंग इलेवन (Playing XI) में तीन बदलाव कर सकती है। पहले मुकाबले में नियमित कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सैम बिलिंग्स (Sam Billings) चोटिल हो गए थे। ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी दूसरे वनडे में प्लेइंग इलेवन (Playing XI) का हिस्सा नहीं होंगे। इसके साथ ही इंग्लिश टीम गेंदबाजी विभाग में भी एक बदलाव कर सकती है।
दरअसल, तीन मैचों की इस सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड को दो बड़े झटके लगे हैं। चोट के कारण नियमित कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) वनडे सीरीज (ODI Series) से बाहर हो गए हैं। जिसके बाद उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोस बटलर (Jos Buttler) बाकी मैचों में टीम का नेतृत्व करेंगे। तो मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सैम बिलिंग्स भी चोट के कारण दूसरे वनडे में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इन दोनों खिलाड़ियों को पहले वनडे के दौरान चोट लगी थी।
इंग्लैंड टीम में ये तीन बदलाव हो सकते हैं
हालांकि, कप्तान इयोन मोर्गन की जगह इस मैच में डेविड मलान को मौका मिल सकता है। मलान स्टैंडबाय प्लेयर के रूप में वनडे टीम से भी जुड़े हुए थे। मलान तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। वहीं सैम बिलिंग्स की जगह लियाम लिविंगस्टोन को वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। लिविंगस्टोन मिडिल में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। लिविंगस्टोन के टीम में आने से इंग्लैंड को एक स्पिनर का विकल्प भी मिल जाएगा।
वहीं, इसके अलावा पहले वनडे में गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लिश टीम तेज गेंदबाजी विभाग में भी एक बदलाव कर सकती है। राइट आर्म तेज गेंदबाज टॉम कर्रन की जगह लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
इंग्लैंड की संभावित Playing XI
जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, सैम कर्रन, आदिल रशीद, रीस टॉप्ले और मार्क वुड।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS