भारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट मैच कल, ऐसा रहेगा मौसम...

भारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट मैच कल, ऐसा रहेगा मौसम...
X
इंग्लैंड ने चेन्नई में आखिरी बार 1985 में जीत हासिल की थी। भारत और इंग्लैंड दोनों ही अपनी-अपनी लास्ट सीरीज जीतकर आमनेे-सामने आ रही हैं। भारत ने जहां ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में चित्त किया, वहीं इंग्लैंड ने श्रीलंका को उसके घर में शिकस्त देकर भारत का रूख किया है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच बेहद कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार को भारत-इंग्लैड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम जहां इस मैदान पर 35 साल से चला आ रहा जीत का रिकॉर्ड कायम रखने के लिए उतरेगी, वहीं इंग्लैंड इस सिलसिले को तोड़ने के मकसद से पूरा जोर लगाने वाली है। हालांकि इंग्लैंड को सलामी बल्लेबाज जैक ग्राउले के दो टेस्ट मैच से बाहर होने पर झटका लगा है, लेकिन टीम का हौसला बुलंद है। वहीं मौसम की बात करें तो पांचों दिन बिना किसी खलल के खेल पूरा होने की उम्मीद है।

चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड ने आखिरी बार 1985 में जीत हासिल की थी। इसके बाद उसे लगातार तीन टेस्ट में भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा। यहां दोनों टीमों के बीच 2016 में आखिरी टेस्ट मैच खेला गया था। भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक हुए कुल टेस्ट मुकाबलों में भारत का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले जा चुके 60 टेस्ट मैचों में से 19 में भारत को जीत मिली है, जबकि इंग्लैंड महज 13 टेस्ट मैच जीत सका है। बाकी के 28 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं। भारत की सरजमीं पर चार साल बाद दोनों टीमें इस मैदान में आमने-सामने होंगी।

सुबह 9 बजे होगा टॉस

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच का टॉस सुबह 9 बजे होगा, जबकि सुबह 9:30 बजे से मुकाबला शुरू हो जाएगा। कोरोना महामारी के चलते करीब 11 महीने बाद भारत किसी इंटरनेशनल मैच की मेजबानी कर रहा है। भारत में अंतिम इंटरनेशनल मैच 10 मार्च 2020 को अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच हुआ था। इसके बाद लॉकडाउन लग जाने के कारण कई मुकाबला नहीं हो सका। पिछले प्रदर्शनों के आधार पर दोनों ही टीमों का मनोबल ऊंचा बना है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट सीरीज हराकर लौटी है, वहीं इंग्लैंड ने श्रीलंका को उसके घर में 2-0 हराने के बाद भारत का रूख किया है। यही कारण है कि दोनों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।

पहले दो दिन छाए रहेंगे बादल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई टेस्ट मैच के पहले और दूसरेे दिन हल्के बादल रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं है। इसके बाद आखिरी के तीन दिन धूप खिली रहेगी और तापमान भी 22 से 23 डिग्री के बीच रहेगा। कुल मिलाकर मौसम के लिहाज से पांचों दिन बेहद खुशगवार रहने वाले हैैं।

Tags

Next Story