Ind vs Eng: लॉर्ड्स में भारतीय खिलाड़ी के साथ बदसलूकी, दर्शकों ने राहुल के ऊपर शराब के ढक्कन फेंके

Ind vs Eng: लॉर्ड्स में भारतीय खिलाड़ी के साथ बदसलूकी, दर्शकों ने राहुल के ऊपर शराब के ढक्कन फेंके
X
लॉर्ड्स में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक शर्मनाक घटना देखने को मिली। दरअसल मुकाबले के दौरान केएल राहुल के ऊपर कुछ दर्शकों ने बियर के ढक्कन फेंके।

खेल। लॉर्ड्स (Lords) में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक शर्मनाक घटना देखने को मिली। दरअसल मुकाबले के दौरान केएल राहुल (KL Rahul) के ऊपर कुछ दर्शकों ने बियर के ढक्कन फेंके। इसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस पर नाराजगी जताते हुए गुस्से में राहुल से ढक्कन वापस दर्शकों की ओर फेंकने को कहा।

बता दें कि इंग्लैंड की पारी के दौरान 68वें ओवर के बाद जब केएल राहुल थर्ड मैन पर फील्डिंग कर रहे थे तो उसी समय दर्शकों में मौजूद कुछ अंग्रेजी दर्शकों ने उनके ऊपर कॉर्क फेंकने शुरु कर दिए। फिर क्या था राहुल ने कॉर्क को उठाकर फील्ड से बाहर फेंका और इस पूरी घटना की जानकारी उन्होंने कप्तान कोहली को दी। वहीं पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि केएल राहुल के आसपास कॉर्क पड़े हुए हैं। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कप्तान कोहली राहुल से कि कॉर्क वापस फेंकने के लिए कह रहे हैं। वहीं भारतीय खिलाड़ी पर हुई इस बदसलूकी की लोग सोशल मीडिया पर काफी आलोचना कर रहे हैं। इस घटना को लोग शर्मानाक बताते हुए इंग्लिश दर्शकों की आलोचना कर रहे हैं।

बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 364 रन बनाए। वहीं भारत की ओर से केएल राहुल ने बेहतरीन पारी खेली उन्होंने सबसे ज्यादा 129 रन बनाए । तो जवाब में इंग्लैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और बढ़त बनाई। वहीं मेजबान टीम की ओर से कप्तान जो रूट ने शतक जड़ा।

Tags

Next Story