IND VS ENG 2nd test: इंग्लिश खिलाड़ियों को गौतम गंभीर का करारा जवाब, कहा- टैलेंट से मिलते हैं विकेट

खेल। जब से चेन्नई में भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच हो रही चार टेस्ट सीरीज का आगाज हुआ है, तब से कई बार खिलाड़ियों के प्रदर्शन से ज्यादा मैदान की पिच पर ज्यादा चर्चा हो रही है। चेपॉक (Chepauk) की पिच पहले दिन से ही काफी टर्न ले रही है, जिसके बाद इंग्लैंड के कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने पिच पर सवाल खड़े किये हैं। माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने कहा कि उन्हें इस तरह की पिच कतई पसंद नहीं है, जहां मैच तीन दिन ही चलता हो और बल्लेबाजी लगभग नामुमकिन हो। लेकिन पिच की आलोचना कर रहे पूर्व इंग्लिश खिलाड़ियों को पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)ने करारा जवाब दिया है।
दरअसल गौतम गंभीर ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन कमेंट्री के दौरान कहा कि, "चेन्नई की पिच चाहे कैसी भी है, वहां विकेट लेने के लिए टैलेंट की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि चेन्नई की इसी पिच पर भारतीय स्पिनर और इंग्लैंड के स्पिनरों में काफी अंतर दिखा। यही वजह है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज चेन्नई की पिच पर पहली पारी में महज 134 रन बना सके और भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में 329 और दूसरी पारी में 286 रन बनाए।
अश्विन के शतक से इंग्लैंड के खिलाड़ियों हुए शांत
चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन आर अश्विन ने शतक ठोक इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों की बोलती बंद कर दी। अश्विन ने 106 रन बनाकर साबित कर दिया कि अगर तकनीक सही हो तो चेन्नई की पिच पर भी रन बनाये जा सकते हैं। अश्विन ने चेन्नई की मुश्किल पिच पर 14 चौके और 1 छक्का लगाया। तो वहीं अश्विन का स्ट्राइक रेट भी 70 से ज्यादा रहा। यही नहीं अश्विन ने 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद सिराज के साथ भी 49 रनों की साझेदारी बनाई। अश्विन से पहले विराट कोहली ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। विराट कोहली ने 149 गेंदों में 62 रन बनाए है।
There's no diff between the ball seaming/spinning to much. We always want a fair contest between bat/ball. India have batted & bowled better than Eng in this match - simple. Conditions have been the same for both sides from ball one. But this is excessive & in favour of the ball https://t.co/lx31k7BqCl
— Shane Warne (@ShaneWarne) February 14, 2021
माइकल वॉन और शेन वॉर्न के बीच जुबानी जंग
इस पिच को लेकर दो पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न (Shane Warne) और माइकल वॉन (Michael Vaughan)के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग छिड़ गई थी। दोनों एक-दूसरे से ट्विटर पर ही भिड़ गए थे। बता दें कि दोनों दिग्गजों के बीच विवाद की शुरुआत इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन के ट्वीट से हुई, जो उन्होंने दूसरे दिन की पिच देखने के बाद किया था। जिसके बाद वॉन ने लिखा कि, "यह रोमांचक क्रिकेट है और यहां हर पल कुछ न कुछ होते नजर आ रहा है। ईमानदारी से कहूं तो यह पिच वाकई चौंकाने वाली है। बगैर कोई बहाना बनाया यह कहना गलत नहीं होगा कि, टीम इंडिया अच्छा क्रिकेट खेली। लेकिन इसे भी मानना होगा कि यह 5 दिन के टेस्ट मैच के लिए तैयार की गई पिच नहीं है।" वहीं वॉन के इस ट्वीट का जवाब देते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने लिखा कि, " इस मैच के मुकाबले पहले टेस्ट में टॉस जीतना ज्यादा अहम था। क्योंकि वहां पर पहले दो दिन पिच से कुछ नहीं हुआ था। उसके बाद गेंद टर्न लेना शुरू हुई। वहीं, दूसरे टेस्ट के लिए तैयार की गई पिच पर पहली गेंद से ही बॉल घूम रही है। ऐसे में मेजबान टीम को पहली पारी में भारत को 220 रन के भीतर ही ऑल आउट करना चाहिए था। टर्निंग या सीमिंग ट्रैक में कुछ भी अलग नहीं है। रोहित ने दिखाया कि इस तरह की सतह पर कैसे बल्लेबाजी करना है।"
The toss was more important to win in the 1st test than this one, as it did nothing the 1st 2 days. Then exploded. This one has been a turner from ball one. Eng should've bowled India out for 220. No different between spinning or seaming & Rohit showed how to play on this surface https://t.co/xg1gPDetRs
— Shane Warne (@ShaneWarne) February 14, 2021
जिसके बाद माइकल वान यहीं नहीं रुके उन्होंने शेन वार्न के ट्वीट पर पलटवार करते हुए लिखा कि, "टेस्ट मैच के पहले दो सेशन में ऐसा नहीं होता है। गेंद घूमती है, लेकिन इस तरह नहीं जैसे दूसरे टेस्ट में हो रहा है। उन्होंने आगे लिखा कि भारत ने पहले टेस्ट ड्रॉ करा लिया होता, अगर टीम इंडिया इस मैच की पहली पारी की तरह ही बल्लेबाजी करती तो। यह टेस्ट मैच लायक पिच नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS