IND VS ENG: दूसरे टेस्ट में भारत को खिलाने चाहिए यह प्लेइंग इलेवन, इंग्लैंड को दे पाएंगे मात

खेल। इंग्लैंड से हार मिलने के बाद भारत ने चेन्नई टेस्ट 227 रनों से गंवा दिया। भारत की हार के कई बड़े कारण रहे हैं और उनमें से एक है प्लेइंग इलेवन का सही तरीके से चयन। जहां भारतीय टीम में पहले टेस्ट मैच में कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को खिलाने की जगह शाहबाज नदीम और वॉशिंगटन सुंदर के तौर पर दो गैरअनुभवी गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया। जिसका फायदा इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने उठाया। वहीं अब भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पलटवार करना है तो टीम इंडिया को अपनी प्लेइंग इलेवन में कई तरह के बदलाव करना चाहिए।
क्रिकेट प्रेमी उम्मीद लगाए हैं कि दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान कोहली कुलदीप यादव को मौक देंगे। वहीं धीमी गति के बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज शाहबाज नदीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें अगले मैच में मौका मिलना मुश्किल है। शाहबाज नदीम ने पहले टेस्ट में 4 विकेट लिए मगर उन्होंने कुल 233 रन लुटाए। ऐसे में उनका अब प्लेइंग इलेवन में शामिल होना मुश्किल है। मगर कोहली कुलदीप यादव को खिलाने पर अलग ही राय रखते हैं। पहला टेस्ट मैच हारने के बाद कोहली ने कहा कि उन्हें शाहबाज नदीम को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर कोई पछतावा नहीं है, क्योंकि कुलदीप यादव भी अंदर की ओर गेंद लाते हैं और अश्विन-सुंदर भी गेंद अंदर की ओर लाते हैं, वो अपनी गेंदबाजी में थोड़ी विविधता देखना चाहते हैं। कोहली के इस बयान के बाद तो शायद ही कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिल पाएगा?
अक्षर पटेल को मौका देंगे कोहली
वॉशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया में बतौर बॉलिंग ऑलराउंडर जगह मिली थी। लेकिन पहले टेस्ट में वो एक भी विकेट नहीं ले पाए और उनकी गेंदबाजी भी औसत दर्जे की रही थी। पहले टेस्ट मैच में चोट के चलते अक्षर पटेल नहीं खेल पाए थे तो क्या कोहली दूसरे टेस्ट में अक्षर पटेल को मौका देंगे? हालांकि बल्लेबाजी में सुंदर ने एक बार फिर खुद को साबित किया। सुंदर ने पहली पारी में नाबाद 85 रनों की पारी खेली।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS