Video: जब हार को करीब देख बौखलाए इंग्लिश खिलाड़ी, बुमराह से भिड़े जोस बटलर

Video: जब हार को करीब देख बौखलाए इंग्लिश खिलाड़ी, बुमराह से भिड़े जोस बटलर
X
दरअसल जोश बटलर और जसप्रीत बुमराह के बीच नोकझोंक होने का मामला सामने आया। लॉर्ड्स में आखिरी दिन क्रीज पर डटे जसप्रीत बुमराह को आउट करने के लिए मेजबान टीम के खिलाड़ी उनके साथ स्लेजिंग करने से भी बाज नहीं आए।

खेल। लॉर्ड्स (Lords) में भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए मेजबान टीम पर जीत दर्ज की है। इसके बाद अब सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है। लेकिन सोमवार को पांचवें दिन जब इंग्लैंड (England team) को अपनी हार दिखने लगी तो वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। दरअसल जोस बटलर (Jos Buttler) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बीच नोकझोंक होने का मामला सामने आया। लॉर्ड्स में आखिरी दिन क्रीज पर डटे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आउट करने के लिए मेजबान टीम के खिलाड़ी उनके साथ स्लेजिंग करने से भी बाज नहीं आए।

इन सब के बाद बुमराह ने बटलर और मार्क वुड को करारा जवाब देते हुए कई शॉट लगाए। दरअसल बता दें कि ये पूरी घटना शमी और बुमराह के बल्लेबाजी करने के दौरान हुई। वहीं मार्क वुड को बुमराह-शमी की पार्टनरशिप नागवार गुजरी और उन्होंने रनअप के लिए जाते समय बुमराह पर कमेंट किए। इसके बाद बुमराह भी मार्क वुड के साथ-साथ चलने लगे। और उन्होंने भी उसी अंदाज में जवाब दिया।

बुमराह ने ओवर खत्म होने के बाद अंपायर इलिंगवर्थ से कुछ कहा और इंग्लैंड के खिलाड़ी की तरफ इशारा किया। फिर क्या था बुमराह और बटलर के बीच काफी बहस होने लगी। क्योंकि बटलर ने बुमराह को कुछ कहा था। उस दौरान माहौल इतना गर्म हो गया था कि अंपायर को खुद हस्तक्षेप करना पड़ा। वहां पर शमी भी थे, अंपायर ने शमी को निर्देश दिए कि वह बुमराह को शांत रहने के लिए कहें। इन सब के साथ वहां पर कप्तान जो रूट भी थे।

इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बुमराह से जो कुछ भी कहा जा रहा था उससे वह नाराज हो रहे थे। यहां तक की भारतीय कप्तान विराट कोहली भी लॉर्ड्स की बॉलकनी से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। साथ ही मैदान पर जो कुछ भी हो रहा था उससे वह खासे निराश दिखाई दे रहे थे।

बता दें कि दूसरी पारी में महज 120 गेंदों में 89 रनों की बुमराह और शमी की रिकॉर्ड साझेदारी ने टीम को 298 रनों तक पहुंचाने के साथ ही टीम को शानदार बढ़त दिलाई। इन दोनों धुरंधरों की बल्लेबाजी की बदौलत ही भारत को लॉर्ड्स में जीत की उम्मीदें जगी। जहां बुमराह ने नाबाद 34 रन बनाए , वहीं शमी ने नाबाद 56 रनों की पारी खेली। वहीं इन दोनों धुरंधरों ने अपने गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम को एक एतिहासिक जीत दिलाई।

Tags

Next Story