India vs England 2nd Test: रोहित शर्मा ने जड़ा शतक, रहाणे का मिल रहा भरपूर साथ

खेल। IND Vs ENG 2nd Test Match: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शतक जड़ दिया है। उन्होंने 131 बॉलों पर अपने 100 रन पूरे किए। वहीं अजिंक्य रहाणे क्रीज पर बखूबी उनका साथ दे रहे हैं।
💯 for HITMAN @Paytm #INDvENG pic.twitter.com/QMkmVi6hqw
— BCCI (@BCCI) February 13, 2021
भारतीय टीम (Indian team) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टॉस जीतने के बाद भारत की शुरुआत खराब रही। कई आकर्षक पारियां खेल चुके सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) खाता खोले बगैर ही ओली स्टोन की गेंद पर एलबीडब्लू (Lbw) करार दिए गए। गिल ने सिर्फ तीन गेंदों का सामना किया।
हालांकि गिल के पवेलियन लौटने के बाद रोहित और पुजारा ने स्कोर को सम्भालने की कोशिश की और दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की। पुजारा ने 58 गेंदों का सामना कर दो चौके लगाए।
बिना खाता खोले पवेलियन लौटे कोहली
कप्तान विराट कोहली विकेट पर आए, लेकिन मोइन अली ने उन्हें खाता तक नहीं खोलने दिया। विराट पांच गेंदों का सामना कर पवेलियन लौट गए।
चार मैचों की सीरीज में मेहमान टीम 1-0 से आगे है। उसने इसी मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट में 227 रनों के अंतर से जीत हासिल की थी। अब अगर भारत को टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना है, तो उसे यहां कम से कम दो मैचों में जीत दर्ज करनी होगी, और अगर वह ऐसा नहीं कर सका तो इंग्लैंड का फाइनल खेलना तय है। न्यूजीलैंड पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS